Hindi

80+ में भी Amitabh Bachchan का नहीं कोई मेल, फैशन के मामले में सब फेल

Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी कुर्ता-पजामा

ब्लैक कलर के सिल्क कुर्ते पर शानदार थ्रेड एंब्रायडरी की गई है। इस कुर्ता-पजामा के साथ अमिताभ बच्चन ने स्टनिंग नेहरू जैकेट पहनी है जो कि बहुत स्टाइलिश लग रही है।

Image credits: instagram
Hindi

मोनोक्रॉम ब्लू पैंट सूट

शादी, पार्टी या फिर किसी भी बड़े ओजेकन के लिए अमिताभ बच्चन का ये मोनोक्रॉम ब्लू पैंट सूट स्टनिंग है। इसे उन्होंने कंट्रास्ट लुक देने के लिए लाल रंग की टाई पहनी है। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी चूड़ीदार कुर्ता-पजामा

एथनिक स्टाइल क्रिएट करना हो तो इस तरह का आइवरी चूड़ीदार कुर्ता-पजामा बेस्ट रहेगा। इसमें डिटेलिंग यूज करने के लिए आप साइड रुमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट पैंट एंड ब्लेजर

डिफरेंट पेयरिंग के लिए आप इस तरह की कंट्रास्ट पैंट एंड ब्लेजर को ऐड ऑन कर सकते हैं। ये काफी यूनिक स्टालिंग होती है और इसे कैरी कर आप नया ट्रेंड भी सेट कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विंटर स्वैग विद स्कार्फ

स्वैट शर्ट से लेकर ब्लेजर और स्कार्फ तक आप इस तरह की लेयरिंग क्रिएट कर विंदर स्वैग ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ डिफरेंट सनग्लासेस फ्रेम आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चैक ब्लेजर विद फॉर्मल पैंट

इवेंट जैसे खास मौके के लिए आप इस तरह का चैक ब्लेजर विद पैंट पहनकर एक शानदार फॉर्मल लुक क्रिएट कर सकते हैं। बिग बी ने ये जोधपुरी स्टाइल का सूट पहना है। 

Image credits: instagram

देवरानी-जेठानी लगेंगी पक्की सहेली! गर्मीभर एकसाथ पहनें ऐसी 7 साड़ियां

सेसी और बोल्ड लुक के लिए ट्राई करें प्रियंका चाहर के 8 सेक्सी ब्लाउज

18 vs 22 कैरेट, आखिर किस Gold Jewellery में इन्वेस्ट करना फायदेमंद?

भरी गर्मी में करेंगी ऐश, पहनकर तो देखें ऐश जैसे 8 स्टाइलिश सलवार सूट