अगर आप लाल कलर का शरारा सलवार सूट ले रही हैं, तो लुक को इंहैंस करने के लिए सिल्वर एंब्रायडरी चुनें। लुक में ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं, तो अमेरिकन डायमंड कैरी कर सकती हैं।
आपको गर्मियों में व्हाइट सलवार सूट खूब बाजार में मिल जाएंगे। इनमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइंस भी नजर आ जाएंगी। ऐसे सलवार सूट लाइट वेट होते हैं, मगर दिखने में हैवी लुक देते हैं।
इस तरह के गोटा पट्टी स्टाइल सूट के साथ कोई भी डार्क कलर बेस्ट रहते हैं। बेस्ट होगा कि आप ऐश्वर्या की तरह शोल्डर पर फॉल स्टाइल में दुपट्टा डालें।
बदलते मौसम और बड़े खास अवसरों के लिए इस तरह से हैवी पेस्टल पिंक सलवार सूट भी बहुत अच्छा विकल्प है। आपको बाजार में इसमें बहुत सारी डिजाइंस और वैरायटी मिल जाएंगी।
इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने हैवी रेड फ्लोर लेंथ सलवार सूट पहना हुआ है। ऐसे सूट खासतौर पर तीज-त्योहारों के मौसम के लिए बेस्ट हैं। इसके बाद लोगों की निगाहें ही आप पर से नहीं हटेंगी।
अगर आप फ्लोर लेंथ सलवार सूट खरीद रही हैं, तो आप फ्रंट कट स्टाइल सूट भी ले सकती हैं। इसके साथ हैवी डिजाइनर ज्वेलरी पहन सकती हैं।
हैवी फ्लोर लेंथ अनारकली वाइट सूट हर मौसम के लिए एवरग्रीन हैं। इसके साथ आप मैचिंग दुपट्टा कैरी करें और उसकी लेंथ थोड़ी ज्यादा ही रखें।
रेड कलर के सलवार सूट के साथ आप गोल्डन जरी स्टाइल को चुनकर ऐसा प्लाजो स्टाइल सूट बनवा सकती हैं। इससे आपके लुक को परफेक्ट ट्रेडिशलनल अंदाज मिल जाएगा।