Hindi

Orry का अतरंगी फैशन, एक-एक लुक पर करते हैं लाखों रुपए का खर्चा!

Hindi

आइवरी शेरवानी

ओरी इस आइवरी शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, उनके घुंघराले बाल बिग बैंग थ्योरी के राज की याद दिला रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुल रेड लुक

ओरी रेड कलर पहनने से भी कतराए नहीं हैं। उन्होंने फुली लाल रंग का आउटफिट चुना है। रेड जींस, लॉन्ग टीशर्ट और जैकेट कई ओकेजन पर पहनी जा सकती है।

Image credits: social media
Hindi

रेट्रो स्टाइल फ्लेयर सूट

ओरी की अलमारी वाकई काफी कलरफुल है। उनके पास एक से बढ़कर एक रंग हैं। रेट्रो स्टाइल वाला ये फ्लेयर सूट थीम पार्टी के लिए बेस्ट है। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्विन स्टाइल पैंट-सूट

ओरी ने इंटरनेट पर तब सबका ध्यान खींचा था जब उन्हें बॉलीवुड सितारों के साथ पार्टी करते हुए सीक्विन स्टाइल पैंट-सूट पहने देखा गया था। 

Image credits: social media
Hindi

एथनिक कुर्ता-पजामा

ओरी ने त्योहारी सीजन में यह पीला कढ़ाई वाला कुर्ता-पजामा पहना था। हालाँकि, यह उनका केले के छिलके वाला फ़ोन कवर था जिसने फैन्स का सबसे ज्यादा ध्यान खीचा था। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक मोनोक्रॉम लुक

कोई पार्टी हो या दोस्तों के साथ गेट टू गेदर मीट के लिए ओरी का ये ब्लैक मोनोक्रॉम लुक सही ऑप्शन है। उन्होंने 5 लाख की ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक जींस पहना है। 

Image credits: social media
Hindi

डुअल शेड सूट

ओरी का ये डुअल शेड वाला सूट कमाल की फैशन चॉइस है। इसमें ओरेंज एंड मस्टर्ड रंग का मिक्स कॉम्बो बेहतरीना है। 

Image credits: social media

Eid पर लगेंगी चांद, सबा इब्राहिम के लेटेस्ट सूट डिजाइन करें कॉपी

ऑफिस टेबल पर सजाएं 5 Mini Plant, Low Light में भी रहेंगे हमेशा हरे-भरे

LFW में छाए 6 ब्रालेट डिजाइन Idea, नेकलाइन में दिखे नए-नए पैटर्न

Ambani की होली पार्टी में छाए 6 ब्लाउज, फटाफट कॉपी करें डिजाइन Idea!