Hindi

Ambani की होली पार्टी में छाए 6 ब्लाउज, फटाफट कॉपी करें डिजाइन Idea!

Hindi

प्लंजिंग हार्टनेकलाइन ब्लाउज

ब्लाउज में हैवी डिजाइन देने के लिए आप साटन फैब्रिक का इस्तेमाल करें। इसे ब्रॉड स्ट्रैप में प्लंजिंग हार्टनेकलाइन में बनवाएं। जिससे यह और सुंदर नजर आएगा। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज हमेशा स्टाइलिश लुक देते हैं। इसे खास बनाने के लिए नूडल्स स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आप सीक्विन पैटर्न को चुनें।

Image credits: Our own
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी डिटेलिंग ब्लाउज

एक एलिगेंट मैचिंग ब्लाउज आपकी साड़ी और लहंगा को पूरी तरह से बदल सकता है। शिल्पा के इस खूबसूरत ब्लाउज पर थ्रेड एंब्रायडरी डिटेलिंग है। इसकी कढ़ाई को खूबसूरती से सजाया गया है.

Image credits: Our own
Hindi

स्वारोवस्की क्रिस्टल ब्लाउज

प्रियंका ने शानदार मोती और स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजा एक शानदार आइवकी ब्लाउज पहना। इसके साथ मैचिंग स्कर्ट वियर कर वाइट डायमंड ज्वेलरी पेयर की थी। इसमें सोफिस्टिकेटेड नेकलाइन थी।

Image credits: Our own
Hindi

V नेक बनारसी ब्लाउज

लहंगे हो या फ्री-फ्लोइंग फ्लोर-लेंथ वाला स्कर्ट इस तरह के V नेक बनारसी ब्लाउज के साथ हर मैचिंग खिल उठता है। क्रॉप टॉप स्टाइल में ये ब्लाउज एथनिक आउटफिट में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Our own
Hindi

क्रॉस डोरी डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज से आप अपने सिल्क साड़ी या लहंगा लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। आप स्पाइरल डिजाइन वाली डोरी के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं वरना ब्रालेट क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Our own

Nita Ambani के 8 सूट दिल लेंगे लूट, 60+ लेडीज भी लगेंगी इनमें क्यूट!

दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की ये 4 बातें, एक तो हिलाकर रख देगी

Holi party: Isha Ambani के लुक के आगे फीकी पड़ गईं दोनों भाभियां

सफेद नागिन गले में पहन प्रियंका चोपड़ा बलखाई, कीमत 2BHK के बराबर