Nita Ambani के 8 सूट दिल लेंगे लूट, 60+ लेडीज भी लगेंगी इनमें क्यूट!
Other Lifestyle Mar 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
एंट्रीकेट एंब्रायडरी रेड सूट
नीता अंबानी का यह सूट भी बहुत ही खूबसूरत है। कॉटन का यह सलवार सूट समर सीजन के हिसाब से परफेक्ट है। इसपर एंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई है और ये मैचिंग दुपट्टे के साथ कमाल लग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
बेबी पिंक फ्लोरलेंथ सूट
नीता के बेबी पिंक कलर सूट पर बारीक सिल्वर थ्रेड से एम्ब्रॉयडरी की गई है और सीक्वेंस वर्क भी है। यह सूट नीता अंबानी ने ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में पहना था।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट मल्टी कलर सूट
इस तस्वीर में नीता अंबानी ने अबूजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत मल्टी कलर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला सलवार सूट पहना हुआ है। जो कि काफी एलिगेंट है।
Image credits: social media
Hindi
शरारा सेट
नीता अंबानी इस बेज कलर के शरारा सेट में कमाल लग रही हैं। इस पर गोल्डन गोटा पट्टी वर्क भी है जो कि बहुत डीसेंट लुक दे रहा है।
Image credits: social media
Hindi
कोरल पिंक सलवार सूट
नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत कोरल पिंक कलर का चूड़ीदार सलवार सूट पहना है। इसके कुर्ते पर सिल्वर थ्रेड से हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई है।
Image credits: social media
Hindi
पिंक एंड गोल्डन शेड सूट
इस तस्वीर में नीता अंबानी पिंक कुर्ते के साथ क्रीम कलर का चूड़ीदार पजामा और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किए हैं। यह सूट बेहद लाइटवेट नजर आ रहा है। साथ में डायमंड जूलरी खूब जच रही है।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रैट फिट पैंट सूट
इस तस्वीर में नीता अंबानी ने पेस्टल रंग का स्ट्रैट फिट पैंट सूट पहन रखा है। इस पर हैवी ऑक्सेडाइस वर्क किया गया है, जो सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।