Hindi

Nita Ambani के 8 सूट दिल लेंगे लूट, 60+ लेडीज भी लगेंगी इनमें क्यूट!

Hindi

एंट्रीकेट एंब्रायडरी रेड सूट

नीता अंबानी का यह सूट भी बहुत ही खूबसूरत है। कॉटन का यह सलवार सूट समर सीजन के हिसाब से परफेक्‍ट है। इसपर एंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई है और ये मैचिंग दुपट्टे के साथ कमाल लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

बेबी पिंक फ्लोरलेंथ सूट

नीता के बेबी पिंक कलर सूट पर बारीक सिल्‍वर थ्रेड से एम्‍ब्रॉयडरी की गई है और सीक्‍वेंस वर्क भी है। यह सूट नीता अंबानी ने ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्‍शन में पहना था।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट मल्टी कलर सूट

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने अबूजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत मल्‍टी कलर थ्रेड एम्‍ब्रॉयडरी वाला सलवार सूट पहना हुआ है। जो कि काफी एलिगेंट है।

Image credits: social media
Hindi

शरारा सेट

नीता अंबानी इस बेज कलर के शरारा सेट में कमाल लग रही हैं। इस पर गोल्‍डन गोटा पट्टी वर्क भी है जो कि बहुत डीसेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

कोरल पिंक सलवार सूट

नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत कोरल पिंक कलर का चूड़ीदार सलवार सूट पहना है। इसके कुर्ते पर सिल्वर थ्रेड से हैवी एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। 

Image credits: social media
Hindi

पिंक एंड गोल्डन शेड सूट

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी पिंक कुर्ते के साथ क्रीम कलर का चूड़ीदार पजामा और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किए हैं। यह सूट बेहद लाइटवेट नजर आ रहा है। साथ में डायमंड जूलरी खूब जच रही है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैट फिट पैंट सूट

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने पेस्टल रंग का स्ट्रैट फिट पैंट सूट पहन रखा है। इस पर हैवी ऑक्‍सेडाइस वर्क किया गया है, जो सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

Image credits: social media

दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की ये 4 बातें, एक तो हिलाकर रख देगी

Holi party: Isha Ambani के लुक के आगे फीकी पड़ गईं दोनों भाभियां

सफेद नागिन गले में पहन प्रियंका चोपड़ा बलखाई, कीमत 2BHK के बराबर

23+ में लगेंगी कयामत, जब पलक तिवारी सी 10 ब्लाउज डिजाइन पहनेंगी