Hindi

ऑफिस टेबल पर सजाएं 5 Mini Plant, Low Light में भी रहेंगे हमेशा हरे-भरे

Hindi

कम रोशनी में जिंदा रहेंगे 5 पौधे

क्या आप घर में डेकोरेशन के लिए या ऑफिस टेबल के लिए प्लांट की तलाश में हैं। अगर हां तो हम आपके लिए 5 बेस्ट पौधे के ऑप्शन लेकर आए हैं जो कि कम रोशनी में भी जिंदा रह सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लकी बैंबू

लकी बैंबू एक लोकप्रिय इनडोर पौधा है जिसे आप अपने वर्किंग लोकेशन पर लगा सकते हैं। इस पौधे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे मिट्टी और पानी दोनों में उगाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट एक लोकप्रिय हाउसप्लांट है। इसे उगाना आसान है और यह कम रोशनी की स्थिति में भी पनप सकता है। ये पौधा घर की साज-सज्जा को खूब बढ़ाता है।

Image credits: social media
Hindi

मेडेनहेयर फर्न

मेडेनहेयर एक लोकप्रिय कम रोशनी वाला इनडोर पौधा है जिसमें सुंदर और नाजुक पत्तियां होती हैं। आप इसे अपनी ऑफिस टेबल पर लगा सकते हैं या लिविंग रूम के एक कोने में रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नर्व प्लांट

नर्व प्लांट हमेशा कम रोशनी और नम वातावरण में सबसे अच्छे से बढ़ते हैं। इसमें सफेद और लाल नसों टाइप के गहरे हरे रंग की पत्तियां होती हैं। इसको आप बेडरूम या बाथरूम में लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रेयर प्लांट

प्रेयर प्लांट, कम रोशनी की स्थिति में अच्छी तरह से पनपता है। इसकी अंडाकार पत्तियां इसे आकर्षक बनाती हैं। इसे आप अपनी बालकनी वाली जगह पर भी रख सकते हैं।

Image credits: social media

LFW में छाए 6 ब्रालेट डिजाइन Idea, नेकलाइन में दिखे नए-नए पैटर्न

Ambani की होली पार्टी में छाए 6 ब्लाउज, फटाफट कॉपी करें डिजाइन Idea!

Nita Ambani के 8 सूट दिल लेंगे लूट, 60+ लेडीज भी लगेंगी इनमें क्यूट!

दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की ये 4 बातें, एक तो हिलाकर रख देगी