LFW में छाए 6 ब्रालेट डिजाइन Idea, नेकलाइन में दिखे नए-नए पैटर्न
Other Lifestyle Mar 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
प्लीटेड ब्रालेट डिजाइन
हाफ प्लीटेड ब्रालेट की नेकलाइन हॉल्टर ज्यादा अच्छी लग रही है। इससे परफेक्ट लुक तो मिलेगा ही साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस होगा। ऐसा ब्लाउज पहने तो पल्लू को ढीला छोड़ दें।
Image credits: Our own
Hindi
फीदर स्टाइल प्लंजिंग ब्रालेट
ये ब्रालेट साड़ी के साथ पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं क्योंकि इसमें जो डिजाइन बनाई जाती है वह आपके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाती है। ये किसी भी साड़ी को ग्लैमरस लुक दे सकेगा।
Image credits: Our own
Hindi
बिकिनी स्टाइल ब्रालेट
इन दिनों बिकिनी स्टाइल बहुत ज्यादा फेमस हो गया है। बिकनी पहनने में भले ही आपको झिझक महसूस होती हो लेकिन इसको जरूर ट्राई करें। आप इस तरह की डिजाइन रिक्रिएट कर पहन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अंडर वायर ब्रालेट
साड़ी के साथ अंडर वियर ब्रालेट ब्लाउज पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इस के ब्लाउज को कैरी करने के दौरान पल्लू को काउल स्टाइल में डाले। आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी।
Image credits: Our own
Hindi
सीक्विन नूडल स्ट्रैप ब्रालेट
बोल्ड लुक पाने के लिए आप इस तरह की सीक्विन नूडल स्ट्रैप ब्रालेट पहन सकती हैं। आप इसमें ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप भी लगवा सकती हैं जो नजर नहीं आएगी लेकिन आपको कंफर्टेबल फील होगा।
Image credits: Our own
Hindi
कॉर्सेट ब्रालेट
साड़ी और लहंगा के साथ आप इस तरह का कॉर्सेट ब्रालेट डिजाइन रीक्रिएट करके पहन सकती हैं। इसकी कॉलर स्टाइल स्ट्रैप बहुत सुंदर लग रही है। जो कि इसे पहनने में कंफर्टेबल बना रही है।