Hindi

LFW में छाए 6 ब्रालेट डिजाइन Idea, नेकलाइन में दिखे नए-नए पैटर्न

Hindi

प्लीटेड ब्रालेट डिजाइन

हाफ प्लीटेड ब्रालेट की नेकलाइन हॉल्टर ज्यादा अच्छी लग रही है। इससे परफेक्ट लुक तो मिलेगा ही साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस होगा। ऐसा ब्लाउज पहने तो पल्लू को ढीला छोड़ दें।

Image credits: Our own
Hindi

फीदर स्टाइल प्लंजिंग ब्रालेट

ये ब्रालेट साड़ी के साथ पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं क्योंकि इसमें जो डिजाइन बनाई जाती है वह आपके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाती है। ये किसी भी साड़ी को ग्लैमरस लुक दे सकेगा।

Image credits: Our own
Hindi

बिकिनी स्टाइल ब्रालेट

इन दिनों बिकिनी स्टाइल बहुत ज्यादा फेमस हो गया है। बिकनी पहनने में भले ही आपको झिझक महसूस होती हो लेकिन इसको जरूर ट्राई करें। आप इस तरह की डिजाइन रिक्रिएट कर पहन सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अंडर वायर ब्रालेट

साड़ी के साथ अंडर वियर ब्रालेट ब्लाउज पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इस के ब्लाउज को कैरी करने के दौरान पल्लू को काउल स्टाइल में डाले। आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्विन नूडल स्ट्रैप ब्रालेट

बोल्ड लुक पाने के लिए आप इस तरह की सीक्विन नूडल स्ट्रैप ब्रालेट पहन सकती हैं। आप इसमें ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप भी लगवा सकती हैं जो नजर नहीं आएगी लेकिन आपको कंफर्टेबल फील होगा।

Image credits: Our own
Hindi

कॉर्सेट ब्रालेट

साड़ी और लहंगा के साथ आप इस तरह का कॉर्सेट ब्रालेट डिजाइन रीक्रिएट करके पहन सकती हैं। इसकी कॉलर स्टाइल स्ट्रैप बहुत सुंदर लग रही है। जो कि इसे पहनने में कंफर्टेबल बना रही है।

Image credits: Our own

Ambani की होली पार्टी में छाए 6 ब्लाउज, फटाफट कॉपी करें डिजाइन Idea!

Nita Ambani के 8 सूट दिल लेंगे लूट, 60+ लेडीज भी लगेंगी इनमें क्यूट!

दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की ये 4 बातें, एक तो हिलाकर रख देगी

Holi party: Isha Ambani के लुक के आगे फीकी पड़ गईं दोनों भाभियां