Hindi

पुलकित की शेरवानी के आगे फीकी पड़ी रणबीर-सिद्धार्थ की वेडिंग आउटफिट

Hindi

एक दूजे के हुए पुलकित और कृति

15 मार्च 2024, को दिल्ली के आईटीसी ग्रैंड होटल में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी हुई। इसके बाद 16 मार्च को कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर में नजर आए कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट

कृति ने शादी की जो फोटो शेयर की है, उसमें पुलकित कभी उन्हें किस करते तो कभी उनका हाथ थामे नजर आ रहे हैं और अपनी शादी में दोनों ने पेस्टल कलर की आउटफिट को चुना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सबसे अलग है पुलकित सम्राट की शेरवानी

पुलकित ने शादी में ऑलिव ग्रीन कलर की पेस्टल शेरवानी पहनी। उनकी शेरवानी की सबसे खास बात यह है कि उनकी शेरवानी पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड हार और धोती में लगे स्टाइलिश

इसके साथ पुलकित ने धोती पेयर की और उन्होंने एमराल्ड और मोती की जड़ाऊ माला पहनी। अपने लुक को पूरा करने के लिए ऑलिव कलर की ही पगड़ी बांधी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लश पिंक लहंगे में नजर आई कृति खरबंदा

दूसरी ओर कृति की बात की जाए तो उन्होंने ब्लश पिंक पेस्टल कलर लहंगा चुना। इसके साथ उन्होंने कटवर्क की हुई चुन्नी सिर पर डाली और कुंदन की ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

पागलपंती से शुरू हुई कृति और पुलकित की लव स्टोरी

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा पागलपंती के सेट पर मिले थे। यहां उन्होंने कुछ वक्त एक दूसरे को साथ बिताया और एक दूसरे को डेट करना शुरू किया।

Image credits: Instagram
Hindi

पुलकित की है यह दूसरी शादी

पुलकित सम्राट ने 2014 में सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहरा से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी 11 महीने भी नहीं चल पाई और उनका रिश्ता खत्म हो गया।

Image credits: Instagram

Orry का अतरंगी फैशन, एक-एक लुक पर करते हैं लाखों रुपए का खर्चा!

Eid पर लगेंगी चांद, सबा इब्राहिम के लेटेस्ट सूट डिजाइन करें कॉपी

ऑफिस टेबल पर सजाएं 5 Mini Plant, Low Light में भी रहेंगे हमेशा हरे-भरे

LFW में छाए 6 ब्रालेट डिजाइन Idea, नेकलाइन में दिखे नए-नए पैटर्न