Hindi

Holi पर सूट-साड़ी के साथ पहनें ये ट्रेंडी 10 नेकलेस डिजाइन

Hindi

चोकर स्टाइल गोल्ड स्टोन नेकलेस

सूट या साड़ी पर आप इस तरह का मल्टीस्टोन नेकलेस को पहन सकती हैं। गोल्ड में जड़े स्टोन वर्क से इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। आप चाहे तो आर्टिफिशियल चोकर होली पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वनस्टोन चेन चोकर

इस तरह का चोकर आप साड़ी के साथ-साथ सूट पर भी कैरी कर सकती हैं। ये यूनिक लुक क्रिएट करता है। वन स्टोन से सजे चेन चोकर आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप पर मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज नेकलेस

कॉटन साड़ी या सूट पर ऑक्सीडाइज नेकलेस ही जचता है। आप इस तरह की साड़ी पर चमकीला नेकलेस बिल्कुल भी नहीं पहनें। ऑक्सीडाइज नेकलेस ट्रेंड में भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पर्ल नेकलेस

व्हाइट , रेड, ब्लैक साड़ी-सूट के साथ पर्ल से बने नेकलेस काफी जचता है। इस होली जब आप व्हाइट ड्रेस पहनती है तो पर्ल नेकलेस जरूर कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर पर्ल सेट

ब्लैक साड़ी पर आलिया का यह नेकपीस कमाल का लग रहा है। कई लेयर में बने पर्ल सेट आपको वार्डरोब में तो जरूर रहना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

धागे में गूंथे स्टोन, मोती

आप इस तरह के लॉन्ग यूनिक नेकलेस को भी साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं। धागे में गूंथे स्टोन, मोती नेकपीस काफी ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन चेन चोकर

चौड़ी पट्टी जैसी स्टोनवर्क से सजे चोकर भी आप साड़ी और सूट पर पहन सकती हैं। ये काफी खूबसूरत लुक क्रिएट करने में मदद करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन स्टोन नेकपीस

ग्रीन स्टोन से सजे ऑक्सीडाइज नेकपीस इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे साड़ी के साथ-साथ अनारकली सूट पर आप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टू लेयर कुंदन वर्क नेकपीस

छोटे-छोटे कुंदन से सजे चोकर के साथ बड़े स्टोनवर्क का नेकपीस पहनकर आप स्टाइलिश लुक आ पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लक्ष्मी नेकपीस

गोल्ड से बने लक्ष्मी नेकपीस साड़ी के साथ आप पहन सकती हैं। खूबसूरत वर्क से सजे इस तरह का नेकपीस आर्टिफिशियल भी मिलता है। 2000 के अंदर इस तरह का नेकलेस आप खरीद सकती हैं।

Image Credits: Instagram