Hindi

होली पर मारे अंखियों से गोली... ट्राई तो करें ये आठ व्हाइट ड्रेस

Hindi

सेल्फ नेट ड्रेस

होली पर अगर आप किसी पार्टी में जा रही है, तो जैकलिन फर्नांडीस की तरह सेल्फ नेट फैब्रिक की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं। यह आपको होली पार्टी में सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश दिखाएगी।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट मिडी ड्रेस

होली की पार्टी में अगर आप क्यूट और बबली लुक अपनाना चाहती हैं, तो सुरभि ज्योति की तरह व्हाइट शॉर्ट मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जिसमें फुल स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वर्क कुर्ती

होली पार्टी में सिंपल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप मृणाल की तरह इस तरह का फुल स्लीव्स का व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ कुर्ता पहन सकती हैं। इससे आप रंगों से स्किन को भी बचा पाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

वन शोल्डर मिडी ड्रेस

होली की पार्टी में सबसे स्टनिंग लगने के लिए आप इस तरह की व्हाइट वन शोल्डर मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ओपन हेयर रखे और एकदम कूल लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग ट्यूब ड्रेस

अगर आप फुल व्हाइट ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी की तरह व्हाइट ट्यूब ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ व्हाइट रबर स्लिपर्स स्टाइल करके अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: social media
Hindi

कट आउट मिडी ड्रेस

व्हाइट स्नीकर्स, व्हाइट कट आउट ड्रेस होली की पार्टी में आपको सबसे डिफरेंट दिखा सकती है, जिसमें कमर के पास से दो कट दिए हुए नीचे इसमें डबल लेयर फ्रिल्स भी दी है।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल व्हाइट कुर्ता

होली पार्टी में एकदम सिंपल लुक अपनाने के लिए आप श्वेता तिवारी की तरह इस तरह का व्हाइट लखनवी प्रिंट कुर्ता पहन सकती है। इसके साथ व्हाइट प्लाजो या स्कर्ट कैरी करें और एक बिंदी लगाएं।

Image credits: social media

Holi पर सूट-साड़ी के साथ पहनें ये ट्रेंडी 10 नेकलेस डिजाइन

पुलकित की शेरवानी के आगे फीकी पड़ी रणबीर-सिद्धार्थ की वेडिंग आउटफिट

Orry का अतरंगी फैशन, एक-एक लुक पर करते हैं लाखों रुपए का खर्चा!

Eid पर लगेंगी चांद, सबा इब्राहिम के लेटेस्ट सूट डिजाइन करें कॉपी