होली पर मारे अंखियों से गोली... ट्राई तो करें ये आठ व्हाइट ड्रेस
Other Lifestyle Mar 17 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
सेल्फ नेट ड्रेस
होली पर अगर आप किसी पार्टी में जा रही है, तो जैकलिन फर्नांडीस की तरह सेल्फ नेट फैब्रिक की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं। यह आपको होली पार्टी में सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश दिखाएगी।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट मिडी ड्रेस
होली की पार्टी में अगर आप क्यूट और बबली लुक अपनाना चाहती हैं, तो सुरभि ज्योति की तरह व्हाइट शॉर्ट मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जिसमें फुल स्लीव्स दी हुई है।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड वर्क कुर्ती
होली पार्टी में सिंपल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप मृणाल की तरह इस तरह का फुल स्लीव्स का व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ कुर्ता पहन सकती हैं। इससे आप रंगों से स्किन को भी बचा पाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
वन शोल्डर मिडी ड्रेस
होली की पार्टी में सबसे स्टनिंग लगने के लिए आप इस तरह की व्हाइट वन शोल्डर मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ओपन हेयर रखे और एकदम कूल लुक पाएं।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग ट्यूब ड्रेस
अगर आप फुल व्हाइट ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी की तरह व्हाइट ट्यूब ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ व्हाइट रबर स्लिपर्स स्टाइल करके अपने लुक को कंप्लीट करें।
Image credits: social media
Hindi
कट आउट मिडी ड्रेस
व्हाइट स्नीकर्स, व्हाइट कट आउट ड्रेस होली की पार्टी में आपको सबसे डिफरेंट दिखा सकती है, जिसमें कमर के पास से दो कट दिए हुए नीचे इसमें डबल लेयर फ्रिल्स भी दी है।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल व्हाइट कुर्ता
होली पार्टी में एकदम सिंपल लुक अपनाने के लिए आप श्वेता तिवारी की तरह इस तरह का व्हाइट लखनवी प्रिंट कुर्ता पहन सकती है। इसके साथ व्हाइट प्लाजो या स्कर्ट कैरी करें और एक बिंदी लगाएं।