Hindi

देवरानी-जेठानी लगेंगी पक्की सहेली! गर्मीभर एकसाथ पहनें ऐसी 7 साड़ियां

Hindi

ट्रांसपैरेंट जॉर्जट साड़ी

आजकल मार्केट में ट्रांसपैरेंट पैटर्न की सॉफ्ट जॉर्जट साड़ियां खूब आ रही हैं। ये समर सीजन के लिए सबसे कंफर्टेबल हैं। क्योंकि ये हल्की होने के साथ-साथ ईजी टू वियर होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेंजा स्टाइल साड़ी

ऑर्गेंजा एक तरह से सिल्क के धागों से बना हुआ एक अलग तरीके का फैब्रिक होता है। इस तरह की Floral Organza Saree काफी सॉफ्ट होती है। इनको कैरी करना बहुत आसान होता है।

Image credits: social media
Hindi

टिश्यू स्टाइल साड़ी

टिश्यू सिल्क एकमात्र सबसे नाजुक स्टाइल साड़ी है। इसे शादी-पार्टी से लेकर कई बड़े ओकेजन पर पहना जा सकता है। ये पहनने में हल्की और काफी रॉयल लुक देती है। 

Image credits: social media
Hindi

लाइट वेट बनारसी साड़ी

बाजारों में अभी खूब सारी लाइट वेट बनारसी साड़ियां छाई हुई हैं। ये देखने में रॉयल होती हैं और साथ ही इसके बॉर्डर बहुत ही सुंदर होते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिफॉन स्टाइल साड़ी

लखनवी से लेकर लहरिया स्टाइल तक में सिफॉन स्टाइल साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। ये काफी ट्रेडिशनल होती हैं और इन्हें पहनने पर एक अलग ही एथनिक वाइब आती है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्टाइल साड़ी

समर सीजन में फ्लोरल प्रिंट साड़ियां आंखों को काफी सुकून देती हैं। ऐसे में आप आंख बंद करके इस पैटर्न की साड़ियों को अपने लिए चुन सकती हैं। ये गिफ्ट देने के लिए भी बेस्ट होती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्क स्टाइल बॉर्डर साड़ी

सिल्क सदाबहार मटेरियल है। इसे सर्दी हो या फिर गर्मी आप हमेशा वियर कर सकती हैं। वहीं हल्के बॉर्डर वाली सिल्क साड़ियां कई लाइट ओकेजन पर काफी सुंदर लगती हैं।

Image Credits: social media