Hindi

समर में Cool & Stylish लगेगी हैंडलूम साड़ी, ऑफिस में पहनकर लगेगी Bossy

Hindi

चेक्स हैंडलूम साड़ी

विद्या बालन बहुत ग्रेसफुली साड़ी कैरी करती हैं। जैसे उन्होंने मेहरून और गोल्डन कलर की हैंडलूम साड़ी पहनी है, जिसमें चेक्स डिजाइन बने है और उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन ब्लैक हैंडलूम साड़ी

ब्लैक कलर फॉरएवर है। ऐसे में आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन हैंडलूम की साड़ी कैरी करें। इसके साथ चाहे तो ब्लैक ब्लाउज या प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

कल्कि का स्टाइल करें कॉपी

अगर आप हैंडलूम की साड़ी में एकदम सेक्सी लुक अपनाना चाहती हैं, तो वायर्ड डीप नेक ब्लाउज के साथ सेल्फ प्रिंट हैंडलूम की साड़ी पहने और एक बेल्ट और हेवी नेकलेस ऐड करें।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट हैंडलूम साड़ी

गर्मियों में व्हाइट कलर बहुत कंफर्टेबल होते हैं। आप दीया मिर्जा की तरह व्हाइट बेस में लाइट ब्लू पोल्का डॉट साड़ी पहन सकती है और कंट्रास्ट में ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

डिजिटल प्रिंट हैंडलूम साड़ी

इन दिनों डिजिटल प्रिंट्स का चलन भी बहुत ज्यादा है। जैसे एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ब्लैक एंड व्हाइट डिजिटल प्रिंट साड़ी कैरी की और उसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट में पिंक ब्लाउज पहना है।

Image credits: social media
Hindi

क्रॉप टॉप के साथ कैरी करें हैंडलूम साड़ी

अगर आप साड़ी में इंडो वेस्टर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की कॉटन हैंडलूम की ग्रे साड़ी के साथ ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज या कोई स्ट्रैप वाला क्रॉप टॉप स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चेक्स ब्लाउज के साथ ट्राई करें हैंडलूम साड़ी

अनुष्का शर्मा के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह व्हाइट डॉटेड हैंडलूम साड़ी पहनी हुई है और उसके साथ उन्होंने चेक्स वाला बोट नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: social media

ननद की शादी में भाभी के लिए बेस्ट है, Shriya Saran सी 10 ब्लाउज डिजाइन

सिर्फ Isha Ambani को ही अपने गहने देती हैं मां Nita Ambani, ये है सबूत

80+ में भी Amitabh Bachchan का नहीं कोई मेल, फैशन के मामले में सब फेल

देवरानी-जेठानी लगेंगी पक्की सहेली! गर्मीभर एकसाथ पहनें ऐसी 7 साड़ियां