Hindi

बिग ब्रेस्ट-ब्रॉड शोल्डर के लिए बेस्ट है श्रद्धा के 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

पोल्का डॉट ब्लाउज करें ट्राई

टेलीविजन एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य की तरह अगर आपके भी शोल्डर बहुत ब्रॉड है, तो आप इस तरीके के पोल्का डॉट प्रिंट्स में पफ स्लीव ब्लाउज करी कैर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्री फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज

हैवी शोल्डर वाली गर्ल्स पर थ्री फोर्थ स्लीव्स के ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगते हैं। जैसे श्रद्धा आर्य ने पिंक साड़ी के साथ ट्रांसपेरेंट 3/4 स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेकलाइन ब्लाउज

हैवी शोल्डर और बिग ब्रेस्ट वाली गर्ल्स पर बंद गले की जगह इस तरह के वी नेक ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। इसमें आप आर्म फैट छुपाने के लिए 3/4 स्लीव्स करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन करें ट्राई

हैवी ब्रेस्ट वाली वूमेन पर गोल गले की जगह डीप स्क्वायर ने बहुत ही ग्लैमरस लगते हैं। आप किसी फ्रिल बॉर्डर साड़ी के साथ इस तरीके का नेकलाइन बना सकती हैं, उसको हॉफ स्लीव्स दें।

Image credits: Instagram
Hindi

इस तरह से कैरी करें स्लीवलेस ब्लाउज

ब्रॉड शोल्डर वाली गर्ल अगर ब्रालेट या स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो इसके साथ एक ट्रांसपेरेंट चुन्नी को श्रग स्टाइल से कैरी करके आप अपने हाथों के फैट को छुपा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू स्लीव्स ब्लाउज

अगर आपके पास रेड कलर की हैवी साड़ी है और इसके साथ आप स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो टिशू फैब्रिक का इस्तेमाल करके इस तरह के हैवी पफ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ब्लाउज

अगर आप कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहनने की जगह आप प्लेन ब्लाउज कैरी करें। इसमें टिशू की ट्रांसपेरेंट स्लीव्स ऐड करवा कर स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram

चौखट के अंदर कभी ना लगाएं 6 Plants, जानें इसके पीछे के बड़े कारण

ऐश्वर्या की तरह लगेंगी हूर परी, पहनकर तो देखें उनकी तरह 10 साड़ी

42 में मोना सिंह ने कम किया 15 kg वजन, जानें फिटनेस-डाइट रुटीन

चांदनी चौक की दुकानों में मिल जाएगी, Isha ambani सी 8 लहंगा डिजाइन