Hindi

चौखट के अंदर कभी ना लगाएं 7 Plants, जानें इसके पीछे के बड़े कारण

Hindi

कैक्टस का पौधा

क्या आप जानते हैं कि कैक्टस परिवार में तनाव और चिंता को आकर्षित करता है? अपने घरों में कैक्टस रखने से बचें, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा और दुर्भाग्य को आकर्षित करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बोनसाई पौधे

वास्तु के अनुसार, घरों में बोन्साई लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि घर में बोन्साई पौधे आपके बिजनेस और करियर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मेहंदी का पौधा

मेहंदी के पौधों से तेज गंध आती है, जो आपकी मानसिक शांति और घर के माहौल को खराब कर सकती है।

Image credits: social media
Hindi

इमली का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इमली का पौधा आपके घर में बुरी ऊर्जा को आकर्षित करता है। ये नकारात्मकता को आकर्षित कर आपकी मानसिक शांति को भंग करता है।

Image credits: social media
Hindi

कपास का पौधा

अपने घरों के अंदर कपास के पौधे न लगाएं क्योंकि ये घर में दुर्भाग्य लाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बबूल का पौधा

घर पर बबूल का पौधा होना अशुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार, घर और इसके आसपास भी ये पौधा नहीं होना चाहिए। इससे घर के लोग कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिर्च का पौधा

घर में मिर्च का पेड़ नहीं लगाना चाहिए। आप इसे अपने घर के बाहर लगा सकते हैं। घर के अंदर मिर्च का पेड़ लगाने से क्लेश और धन हानि होती है।

Image credits: social media

ऐश्वर्या की तरह लगेंगी हूर परी, पहनकर तो देखें उनकी तरह 10 साड़ी

42 में मोना सिंह ने कम किया 15 kg वजन, जानें फिटनेस-डाइट रुटीन

चांदनी चौक की दुकानों में मिल जाएगी, Isha ambani सी 8 लहंगा डिजाइन

LFW से चुराएं 10 लेटेस्ट लहंगा डिजाइन, शादी की हर रस्म के लिए परफेक्ट