Hindi

Old Fashion को मारो गोली, New Year की शाम में पहनें 10 सीक्विन ड्रेस

Hindi

फुल स्लीव हाई स्लिट सीक्विन ड्रेस

सीक्विन ड्रेस लड़कियों के वॉर्डरोब का एसेंशियल है। आप करिश्मा की तरह फुल स्लीव हाई स्लिट सीक्विन ड्रेस चुन सकती हैं। रानी पिंक कलर का आउटफिट आप पर कमाल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पफ शोल्डर सीक्विन ड्रेस

इसका डिजाइन पहनने वाले को एक अलग और स्टाइलिश लुक देगा। अपने आउटफिट से किसी पर फर्स्ट इंप्रेशन डालना हो तो इस तरह की पफ शोल्डर सीक्विन ड्रेस सेलेक्ट करना सबसे बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन बॉडीकॉन ड्रेस

फिटेड सीक्विन बॉडीकॉन ड्रेस आपको पार्टियों के लिए शानदार बना सकती है। इसे कूल बनाने के लिए इसे डेनिम जैकेट और ईयरिंग्स के साथ पेयर किया जा सकता है। ब्लैक हमेशा क्लासिक चाॅइस है।

Image credits: instagram
Hindi

बाॅडी हगिंग स्टाइल

सीक्विन ड्रेस का मतलब यह नहीं है कि पूरी ड्रेस ब्लिंग से भरी हो। थोड़े सीक्विन वाली कैजुअल ड्रेस भी कमाल का काम कर सकती है। ये ड्रेस डे पार्टी से लंच या डेट आउटिंग के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक फिटेड सीक्विन ड्रेस

हाॅल्टर नेक सीक्विन ड्रेसेस आपको एक ही समय में क्लासी और सेक्सी लुक दे सकती हैं। नेकलाइन ड्रेस में ग्लैमर एड करती है। यह सीक्विन ड्रेस ग्लैमरस और आई कैचिंग है। 

Image credits: instagram
Hindi

V-नेक सेक्विन ड्रेस

V-नेक सीक्विन ड्रेस कैजुअल वेस्टर्न वियर है और इवनिंग पार्टी या बर्थडे पार्टी में पहना जा सकता है। यह शादी के रिसेप्शन के लिए भी परफेक्ट रहेगी। इसे कम कम जूलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस सीक्विन गाउन

यह एक परफेक्ट रेड कार्पेट लुक है और इसे ऑफिशियल पार्टियों के लिए भी स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह की ड्रेस के लिए मैरून, ब्लू और सिल्वर जैसे रंग अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट सेक्विन ड्रेस

क्लबिंग या नाइट पार्टियों के लिए एक शाॅर्ट सीक्विन ड्रेस बिलकुल परफेक्ट रहेगी। ड्रेस पर सीक्विन वर्क एक इंस्टैंट स्टाइलिश लुक दे सकता है। इसे हाई हील्स के साथ पेयर किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड सेक्विन ड्रेस

गोल्ड सीक्विन ड्रेस सेलेब्स की मोस्ट फेवरेट पार्टी आउटफिट है। इस तरह के आउटफिट के साथ बोल्ड दिखने में संकोच न करें और दूसरों को भी इस आउटफिट को ट्राई करने को इंस्पायर करें। 

Image credits: instagram

अगर चाहती हैं दुल्हन वाला निखारा, तो इन 8 DIY फेसपैक को आजमाएं

AI के बताएं इन 8 तरीकों से New year के पहले दिन की करें शुरुआत

विद्या बालन की 10 साड़ी लुक्स, जो फैटी वूमन में भर देगा आत्मविश्वास

पचमढ़ी में देखना ना भूलें ये 6 खास जगह, नए साल पर बनाएं 2 दिन की ट्रिप