Hindi

पचमढ़ी में देखना ना भूलें ये 7 खास जगह, नए साल पर बनाएं 2 दिन की ट्रिप

Hindi

धूपगढ़

1352 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, यह स्थान सतपुड़ा पहाड़ों के सबसे शिखर पर है। धूपगढ़ पचमढ़ी का एक और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। ज्यादातर फोटोजेनिक सीन्स के लिए जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पांडव गुफाएँ

पांडव गुफाएं पचमढ़ी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। शानदार सतपुड़ा पर्वतों के साथ, पांडव गुफा 5 चट्टानों को काटकर बनाए गए बौद्ध मंदिरों का एक समूह है। 

Image credits: social media
Hindi

पचमढ़ी कैथोलिक चर्च

इस कैथोलिक चर्च का निर्माण करीब 150 साल पहले 19वीं सदी में किया गया था। पुरानी सुंदर खिड़कियों और फिल्मों जैसा ये चर्च पुरानी दुनिया के आकर्षण को दर्शाता है।

Image credits: social media
Hindi

गुप्त महादेव मंदिर

पचमढ़ी में घूमने के लिए लोकप्रिय लोकेशन में गुप्त महादेव मंदिर है। यह एक विशाल प्राकृतिक गुफा के अंदर भगवान शिव, भगवान गणेश और हनुमान के मंदिर हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में सफारी की सवारी है। आपको गहरी घाटियां, अछूते जंगल, बहती नदियां देखने को मिलेंगी। जिनमें जल भैंस, तेंदुए, हाथी, बारासिंघा जैसे विभिन्न जानवर रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बी फॉल्स

बी फॉल्स पचमढ़ी में घूमने के लिए लोकप्रिय स्थानों में से एक है। जिस क्षण आप सैकड़ों सीढ़ियां चढ़ते हैं और झरने पर पहुंचते हैं, आप आश्चर्य के साथ इसकी तारीफ करते नहीं रुक सकते हैं।

Image credits: social media

+साइज पर खूब जचेंगे 8 ब्लाउज डिजाइन, Vidhya से सीखें सादगी वाली अदा

BF के साथ डेट के लिए ट्राई करें निया शर्मा की ये 8 सुपर सेक्सी ड्रेस

BF का धड़क उठेगा दिल, जब पहनेंगी सौम्या टंडन जैसी 8 साड़ी

सर्दी में मरी हुई तुलसी को करें जिंदा, आजमाएं ये 7 DIY Tips