Hindi

Chandrayaan3:स्पेस में ऐसे जीते हैं साइंटिस्ट, जानें उनका लाइफस्टाइल

Hindi

भारत रचेगा इतिहास

चंद्रयान 3 अपने मिशन के करीब पहुंच गया है। 23 अगस्त को चांद पर तिरंगा लहराएगा। जब चांद और अंतरिक्ष की बात होती है तो दिमाग में सबसे पहले ख्याल एस्ट्रॉनोट का आता है।

Image credits: ISRO
Hindi

कैसी होती है अंतरिक्ष में एस्ट्रॉनोट की जिंदगी

सिल्वर या सफेद कपड़े पहने एस्ट्रॉनोट की जिंदगी अंतरिक्ष और चांद पर कैसी होती है। ये सवाल हमारे मन में अक्सर घूमता है। तो आइए जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल कैसी होती है वहां पर।

Image credits: Getty
Hindi

एस्ट्रॉनोट की स्पेस में जिंदगी

अंतरिक्ष में रहने के दौरान एस्ट्रोनॉट की लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल जाती है।खाने से लेकर सोने तक वो काफी कम में गुजारा करते हैं। जिसकी वजह से बॉडी कमजोर होने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

अंतरिक्ष में एस्ट्रॉनोट का खाना

अंतरिक्ष में रहने के दौरान एस्ट्रॉनोट का खाना बिल्कुल धरती से अलग होता है। थर्मों-स्टेब्लाइज्ड फूड्स उनके लिए वहां होता है। जिसे वो वहां तैयार करके खाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टॉयलेट का ऐसे करते हैं इस्तेमाल

स्पेस में उनका टॉयलेट काफी छोटा होता है जिसमें वो बमुश्किल ही बैठ पाते हैं। यहां टॉयलेट हाई वैक्यूम क्लीनर बनाए लगाए जाते हैं, जो सभी अपशिष्ट को तेजी से खींच लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्पेस में एस्ट्रॉनोट का सोना

स्पेस में एस्ट्रॉनोट के लिए छोटा सा केबिन बना होता है जहां पर वो अपने स्पेस सूट को निकालकर सोते हैं। उनके केबिन में ग्रैविटी बढ़ी हुई होती है। जिसकी वजह वो बिस्तर पर लेट पाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्पेस वॉक

अंतरिक्ष में ग्रैविटी नहीं होती है जिसकी वजह से वो सतह पर चल नहीं पाते हैं। रॉकेट से बाहर निकलकर कोई काम करना होता है तो वो स्पेस सूट पहनकर वॉक करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रेडमिल पर करते हैं वॉक

तकनीक विकसित होने की वजह से स्पेस में उनके लिए ट्रेडमिल भी रखा गया है, ताकि वो अपने फिटनेस के लेबल को बरकरार रख पाएं।

Image Credits: NASA