Hindi

रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर बांधे ये 10 ट्रेंडी राखी

Hindi

बाल गणेशा और कृष्णा राखी

छोटे भाइयों के हाथ पर बाल गणेशा और कान्हा जी की एक छोटी सी राखी बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेस्ट भाई राखी

आप अपने भाई को इस तरह की राखी भी पहना सकती हैं, जिसमें बेस्ट भाई या कूल ब्रो जैसे कोट्स लिखे रहते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

भैया भाभी राखी डिजाइन

आप अपने भैया और भाभी को एक जैसी राखी बांधना चाहती हैं, तो एक कपल राखी भी आप चुन सकती हैं। जिसमें लुंबा राखी में इस तरह के लटकन दिए रहते हैं और भैया की राखी में कुंदन लगे रहते है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सिडाइज राखी

इन दिनों ऑक्सिडाइज राखी का चलन बहुत ज्यादा है। यह हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप इस तरह की राउंड शेप राखी उन्हें बांध सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बड़े भाई के लिए राखी डिजाइन

अगर आप अपने बड़े भैया के लिए सिंपल और एलिगेंट राखी की तलाश कर रही हैं, तो आप इस तरीके से श्री गणेश, त्रिशूल या कृष्ण जी की राखी उन्हें बांध सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे भाइयों को बांधे ऐसी राखी

आप अपने छोटे भाइयों को इस तरह की छोटी टॉय शेप राखी बांध सकती हैं, जिसमें क्यूट सा वाटरमेलन या पप्पी फेस बना हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राखी गिफ्ट बॉक्स

इस तरह से प्यारे भैया की राखी के साथ आप एक गिफ्ट बॉक्स भी अपने भाई को गिफ्ट कर सकती हैं, जिसमें रोली चावल और चॉकलेट्स भी आती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कूल एंड ट्रेंडी राखी डिजाइन

अगर आपका भाई बहुत कूल है, तो आप इस तरह से पबजी वाला भाई या आई लव माय ब्रदर जैसी राखियां अपने भाई के हाथ में पहना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इविल आई राखी

अपने भाई को बुरी नजर से बचने के लिए आप इस तरह की इविल आई राखी अपने भाई और भाभी को भी पहना सकती हैं।

Image credits: Pinterest

हॉट और बोल्ड दिखने के लिए ट्राई करें कियारा जैसी 10 Cut Out Dress

राधिका मर्चेंट की ये 10 ड्रेस आ जाएगी हजारों में,यहां से करें शॉपिंग

500-1000 रु. तक राखी पर बहन को दें ये 10 गिफ्ट्स

जुड़वां बहनें Chinki-Minki से लें Tips, रक्षाबंधन पर पहनें ये 10 लहंगे