Hindi

जुड़वां बहनें Chinki-Minki से लें Tips, रक्षाबंधन पर पहनें ये 10 लहंगे

Hindi

ग्रे-क्रीमिश लहंगा

आप जुड़वा बहने इस लहंगे को पहनकर सबसे अलग लुक पाएंगी। स्टोन वर्क ग्रे और क्रीम कलर के लहंगे में लाइट मेकअप के साथ चिंकी- मिंकी की तरह प्यारी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सैटिन लहंगा

सैटिन लहंगा हमेशा ही अलग रौनक और सुंदरता लाता है। चिंकी मिंकी की तरह आप भी सैटिन प्लेन लहंगा सीक्वेंस वर्क वाली चोली के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन सैटिन वर्क लहंगा

आपको ये किसी भी फेस्टिवल से बेस्ट लुक देगा। आप चिंकी मिंकी के लुक को देख सकते हैं। अगर आपने भी ऐसा ही लुक कैरी किया तो आपको तारीफें ही मिलेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

अगर मल्टीकलर के कपड़े पहनने का मन बना रही हैं तो ये लहंगे आपके लिए बेस्ट है। इस मिरर वर्क वाले लहंगा-चोली को पहनकर आप इस फेस्टिवल में सबको टक्कर दे सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक फ्लोरल लहंगा

इस टाइप के फ्लोरल लहंगे पहनने के लिए आपको सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप अच्छे से मेकअप और ज्वैलरी के साथ इस लहंगे को कैरी कर सकती हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोरल लहंगा

जुड़वां बहनें राखी पर इस लहंगे को पहनकर बहुत अच्छी लग सकती है। अट्रैक्टिव वर्क वाला लहंगा आपको चलने फिरने में काफी आराम देगा और खूबसूरती भी बढ़ाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क लहंगा

राखी के त्योहार पर आप इस लहंगे को कैरी कर सकती है। इस ब्राईट लहंगे को अगर भीड़-भाड़ में पहने और लाइट मेकअप के साथ तो आप गजब ढा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बैकलेस लहंगा

इस तरह के बैकलेस गोल्डन लहंगे का काफी फैशन चल रहा है अगर आप भी इस तरह के लहंगे को कैरी करेंगी तो आप में आप भी चिंकी मिंकी की तरह काफी प्यारी और खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा

लाइट एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा। इसके साथ हल्के मेकअप से आप फेस्टिवल में खूब तारीफें बटोर सकती हैं। लहंगा आपके लुक को और खूबसूरत बना देगा।

Image credits: instagram

श्लोका, ईशा, नीता अंबानी और राधिका का लग्जरी बैग कलेक्शन देखा क्या...

रक्षाबंधन पर पहनें Sargun Mehta की तरह 10 सूट, भाई भी करेंगे तारीफ

बहनों के लिए 10 Budget Friendly Gift, राखी पर नहीं होगी पॉकेट धीली

Chat GPT की मदद से आप भी सीखें ये 8 काम, होगी लाखों की कमाई