Hindi

श्लोका, ईशा, नीता अंबानी और राधिका का लग्जरी बैग कलेक्शन देखा क्या...

Hindi

नीता अंबानी का बैग कलेक्शन

नीता अंबानी के पास एक नीज फॉबॉर्ग बिर्किन 20 व्हाइट मैट एलिगेटर हैंडबैग है, जिसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपए के करीब है।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का पिंक बैग

डायर इवेंट के दौरान राधिका गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आए थी। इस दौरान उन्होंने हर्मीस का केली मिनी क्रोकोडाइल लेदर बैग कैरी किया था। इस बैग की कीमत 1 करोड़ 66 लाख के करीब है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी का डॉल बैग

मैट गाला 2023 में ईशा अंबानी चैनल का डॉल नुमा बैग ली हुई नजर आई थीं। इस डॉल बैग की कीमत 24 लख रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी का हीरे जड़ा हुआ बैग

लंदन में एक इवेंट के दौरान नीता अंबानी ने हिमालय क्रोकोडाइल स्किन हर्मीस हैंडबैग कैरी किया था। बताया जाता है कि हैंडबैग में 240 हीरे लगे हैं और इसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी का गणेश क्‍लच

नीता अंबानी के पास जूडिथ लाइबर का एक गणेश क्‍लच भी है। ऑस्ट्रेलियन क्रिस्टल से बना ये कल्च 4 लाख 26 हजार रुपए का है।

Image credits: Instagram
Hindi

मगरमच्छ की खाल से बना बैग अंबानीज की पसंद

ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट ने डायर के एक इवेंट में मगरमच्छ की खाल से बना मिनी बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत 21 लाख 6 हजार रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का मिनी बैग

Nmacc ओपनिंग के दौरान राधिका मर्चेंट ब्लैक कलर की साड़ी पहने नजर आई थी। इसके साथ उन्होंने सिल्वर हार्मीस केलीमॉर्फोस मिनी बैग कैरी किया था। इसकी कीमत लगभग 52 लाख 30 हजार है।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका अंबानी का स्टीरियो बॉक्स बैग

श्लोका मेहता का ये बैग पुराने जमाने के स्टीरियो बॉक्स की तरह दिखता है। ये बैग मशहूर डिजाइनर Judith Leiber का है, जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका अंबानी का बैग कलेक्शन

लैक्मे फैशन वीक 2020 के लिए श्लोका अंबानी ने Balenciaga का ग्रीन ड्रेस कैरी की थी। इसके साथ लाल हर्मीस मिनी केली सेलियर जौन बैग कैरी किया था जिसकी कीमत 34.5 लाख रुपए है।

Image credits: Instagram

रक्षाबंधन पर पहनें Sargun Mehta की तरह 10 सूट, भाई भी करेंगे तारीफ

बहनों के लिए 10 Budget Friendly Gift, राखी पर नहीं होगी पॉकेट धीली

Chat GPT की मदद से आप भी सीखें ये 8 काम, होगी लाखों की कमाई

नागपंचमी में सांप को दूध पिलाकर देते हैं उसे 'मौत', ना करें ये काम