Hindi

नागपंचमी में दूध पीते ही सांप की हो जाती है मौत,कभी ना करें ये काम

Hindi

नागपंचमी में सांप को दूध पिलाने का सच

नागपंचमी में सांप की पूजा और दूध पिलाने की रस्म निभाई जाती है। लेकिन क्या वाकई सांप दूध पीता है। इसके पीछे का सच जानकर रुह कांप जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

सपेरे करते हैं सांप पर जुर्म

नागपंचमी के दिन सपेरे सांप को लेकर घर-घर घूमते हैं और लोग सांप को दूध पिलाकर आशीर्वाद मांगते हैं। लेकिन सांप क्यों उनके दूध को पीने लगते हैं ये जानकर होश उड़ जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

सांप को रखते हैं भूखा

सपेरे सांप के विष वाले दांत को तोड़ देते हैं और जहर की थैली निकाल लेते हैं। जिसकी वजह से उनके मुंह में घाव बन जाता है। इतना ही नहीं वे इन्हें कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

दूध पीते ही सांप की हो जाती है मौत

नागपंचमी में भूखा प्यासा सांप दूध को पानी समझकर पी लेता है और घाव में मवाद भर जाता है। जिसकी वजह से कुछ दिन के भीतर ही सांप की मौत हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

सांप नहीं पीते दूध

सांप एक मांसाहारी जानवर है। वो चूहे और अन्य कीट पतंगों को खाकर जिंदा रहता है। वो दूध नहीं पीता है। दूध उसके लिए जहर का काम करता है। 

Image credits: Getty
Hindi

सांप का पाचनतंत्र बिगड़ जाता है

सांप को दूध पिलाना वास्तव में उनके लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि उनका पाचन तंत्र इसे प्रभावी ढंग से पचाने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है।

Image credits: freepik
Hindi

सांप की आकृति से निभाएं रस्म

आप नागपंचमी में सांप की मूर्ती बनाकर दूध पिलाने की रस्म को निभा सकते हैं। शास्त्रों में नाग को दूध पिलाने का उल्लेख नहीं है। बल्कि उनके ऊपर दूध का छिड़काव किया जाता है।

Image Credits: Getty