Hindi

ये है भारत के 7 सबसे खतरनाक नाग, भूलकर भी इन्हें ना पिलाएं दूध

Hindi

कोबरा

सबसे ज्यादा विषैले सांपों में से एक इंडियन कोबरा है। इसमें न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और समय इलाज न होने से मौत तक हो सकती है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

रसेल वाइपर

रसेल वाइपर के काटने के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। इसके जहर में विषाक्त पदार्थ होते हैं, जो टिशू डैमेज, ब्लीडिंग और मौत का कारण भी बन सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सॉ-स्केल्ड वाइपर

भारत के विभिन्न हिस्सों में पाया जाने वाला यह सांप अपने चिड़चिड़े व्यवहार के लिए जाना जाता है। इसके जहर में हेमोटॉक्सिन और साइटोटॉक्सिक होते हैं जो बहुत जहरीला होता है।

Image credits: freepik
Hindi

कॉमन क्रेट

यह सांप अक्सर घर या बस्तियों के आसपास ही पाया जाता है। इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं जो ऑर्गन फेल्योर और कई केस में लकवा का कारण बन सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

किंग कोबरा

किंग कोबरा सबसे बड़े विषैले सांपों में से एक है और इसमें बेहद ही जहरीला जहर होता है जो लकवा और मृत्यु का कारण बन सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

कॉमन वाइन स्नेक

कॉमन वाइन स्नेक का जहर सूजन, दर्द और टिशू डैमेज का कारण बन सकता है। यह अपने पतले और लम्बे शरीर के लिए जाना जाता है, जो बेल या टहनी जैसा दिखता है।

Image credits: pexels
Hindi

हम्प-नोज्ड पिट वाइपर

भारत के कुछ हिस्सों में पाए जाने वाले इन पिट वाइपर में खतरनाक जहर होता है जो दर्द, सूजन और टिशू डैमेज का कारण बन सकता है। 

Image Credits: pexels