Hindi

कपल के लिए बेस्ट है Kerala, घूमें बजट फ्रेंडली टॉप-10 Tourist Places

Hindi

कोच्चि

कोच्चि दर्शनीय स्थल को अरब सागर की रानी भी कहा जाता है। देर रात तक आनंद प्राप्ति के लिए पब और शॉपिंग आपको यहां आसानी से मिल जाएंगी। यहां आपकी यात्रा बेहद रंगीन हो जाएगी।

Image credits: Social media
Hindi

अल्लेप्पी

पूर्व का वैनिस कहा जाने वाला ये स्थान केरल की सबसे आकर्षक जगह है। बैकवॉटर यात्रा हर साल यात्रियों को आकर्षित करती है। नारियल के पेड़ों से होकर गुजरती नाव सुकून देती है।

Image credits: social media
Hindi

थेक्कड़ी

यह स्थान पेरियर वन्यजीव अभ्यारण के लिए लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है। यह बहुत-से विलुप्त जानवरों और 200 से भी अधिक पक्षियों का निवास स्थान है।

Image credits: Social media
Hindi

त्रिशूर

केरल जाने वाले त्रिशूर ना घूमे तो आपकी यात्रा अधूरी ही मानी जाएगी। केरल की शास्त्रीय कला और संस्कृति को अपने जहन तक उतारना चाहते है तो, ये स्थान आपके ही इंतजार में बैठा है।

Image credits: social media
Hindi

कोवलम

ये तीन बीच हैं- लाईटहाऊस बीच, समुद्र बीच व हवाह बीच जो इसके सौंदर्य को चौगुना करते हैं। ये पूरा इलाक़ा लंबे-लंबे नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ है इसलिए यहां ताजा नारियल मिलेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

मुन्नार

बादलों को स्पर्श करते पहाड़ आपको ऐसा एहसास कराऐंगे कि, आपके हाथ उठाते ही आप बादलों को अपनी मुट्ठी में समेट लेंगे। शादीशुदा कपल के लिए ये बेहद खूबसूरत जगह मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

नेल्लीयमपैथी

भीनी-सी खुशबू जो आपके नाक से होते हुए जहन में जा बसेगी वो खुशबू है- कॉफी की। आसपास का इलाका हरियाली से परिपूर्ण है जहाँ चाय, कॉफी व इलाईची की खेती की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

पूवर

शोभायमान द्वीप है जो थिरुवनंनथपुरम से 27 किमी की दूरी पर है। रेत आनंदमयी वातावरण और मचलती हवा का संगम मदहोश कर देने वाला है। अरब सागर, नेय्यर नदी और भूमि आपस में मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर

भगवान विष्णु के इस मंदिर को बड़ी ही कलाकारी से बनाया गया है। जीवंत हो उठने वाली मूर्तियां व वास्तुकला मंदिर के हर एक कोने को जागृत करती है। यह देश का सबसे प्राचीन विष्णु मंदिर है।

Image credits: social media
Hindi

वायनाड

केरल के पर्यटन स्थल में शामिल ये स्थान केरल की सबसे ज़्यादा हरियाली युक्त जगह है। प्रकृति और मानव-निर्मित साधनों का ये बहुत उम्दा मिश्रण है।

Image credits: social media

GYM में पहन गई शिल्पा जैसे स्पोर्ट्सवेयर, तो पलटकर देखेंगे लड़के

कंगना रनौत की तरह चाहिए कर्ली हेयर, तो ऐसे करें बालों की देखभाल

Old school और विंटेज लुक के लिए ट्राई करें बाबिल खान के 9 लुक्स

मायके में पहनें Monalisa की तरह 10 स्टाइलिश सूट, सब पूछेंगे डिजाइनर