मायके में पहनें मोनालिसा की तरह 10 स्टाइलिश सूट, सब पूछेंगे डिजाइनर
Other Lifestyle Aug 20 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बनारसी सलवार सूट
फेस्टिवल का लुक आप भी बनारसी सूट से पूरा कर सकती हैं। प्लेन ब्लू सूट पर सुपर बनारसी दुपट्टा आपके लुक को और बेहतर बनाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
रेड ट्रेडिशनल सूट
मोनालिसा रेड कलर के सूट में माथे पर बिंदी, डार्क लिपस्टिक, हाथों में मेहंदी और चुड़ियां पहने बेहद खबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अंदाज हर किसी को घायल कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन फ्लोरल सूट
फेस्टिवल में इस तरह के सूट काफी अच्छा लुक दे सकते हैं। इस तरह के फ्लोरल सूट पर प्लेन दुपट्टा, प्लेन सलवार काफी अच्छे लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑरेंज फ्लोरल सूट
ऑरेंज कलर के गोल्डन फ्लोरल सूट में आप सिल्वर ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड सीक्वेंस वर्क सूट
स्कूल फेस्टिवल और रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट लुक देगा। यह रेड सीक्वेंस वर्क वाला सूट प्लेन रेड पटियाला सलवार और एंब्रॉयडरी वर्क चुनरी के साथ आपके लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: instgram
Hindi
फ्लोरल सलवार सूट
डिजाइनर स्लीव्स वाले ऐसे व्हाइट-पिंक फ्लोरल सूट भी आपको शानदार फेस्टिवल लुक देंगे। प्लेन सलवार के साथ किस तरह के सूट को आप ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू सिल्क सूट
नेवी ब्लू कलर के सूट पर गोल्डन वर्क आपको रॉयल ब्लू रॉयल लुक दे सकता है इस पर आप हल्का मेकअप कर और बड़े झुमके पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन पिंक पैटर्न सूट
आप मोनालिसा की तरह के गोल्डन पर पिंक पैटर्न वाले सूट भी ट्राई कर सकती हैं यह आपको सिंपल के साथ एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक कलर का प्लेन सूट
फेस्टिवल के खास मौके पर अगर आप प्लेन पिंक कलर का सूट पहने और उस पर बंधेद कलर का दुपट्टा कैरी करें तो आपका फेस्टिवल के लिए परफेक्ट लुक होगा।