Hindi

मायके में पहनें मोनालिसा की तरह 10 स्टाइलिश सूट, सब पूछेंगे डिजाइनर

Hindi

बनारसी सलवार सूट

फेस्टिवल का लुक आप भी बनारसी सूट से पूरा कर सकती हैं। प्लेन ब्लू सूट पर सुपर बनारसी दुपट्टा आपके लुक को और बेहतर बनाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

रेड ट्रेडिशनल सूट

मोनालिसा रेड कलर के सूट में माथे पर बिंदी, डार्क लिपस्टिक, हाथों में मेहंदी और चुड़ियां पहने बेहद खबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अंदाज हर किसी को घायल कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन फ्लोरल सूट

फेस्टिवल में इस तरह के सूट काफी अच्छा लुक दे सकते हैं। इस तरह के फ्लोरल सूट पर प्लेन दुपट्टा, प्लेन सलवार काफी अच्छे लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज फ्लोरल सूट

ऑरेंज कलर के गोल्डन फ्लोरल सूट में आप सिल्वर ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड सीक्वेंस वर्क सूट

स्कूल फेस्टिवल और रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट लुक देगा। यह रेड सीक्वेंस वर्क वाला सूट प्लेन रेड पटियाला सलवार और एंब्रॉयडरी वर्क चुनरी के साथ आपके लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: instgram
Hindi

फ्लोरल सलवार सूट

डिजाइनर स्लीव्स वाले ऐसे व्हाइट-पिंक फ्लोरल सूट भी आपको शानदार फेस्टिवल लुक देंगे। प्लेन सलवार के साथ किस तरह के सूट को आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू सिल्क सूट

नेवी ब्लू कलर के सूट पर गोल्डन वर्क आपको रॉयल ब्लू रॉयल लुक दे सकता है इस पर आप हल्का मेकअप कर और बड़े झुमके पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन पिंक पैटर्न सूट

आप मोनालिसा की तरह के गोल्डन पर पिंक पैटर्न वाले सूट भी ट्राई कर सकती हैं यह आपको सिंपल के साथ एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कलर का प्लेन सूट

फेस्टिवल के खास मौके पर अगर आप प्लेन पिंक कलर का सूट पहने और उस पर बंधेद कलर का दुपट्टा कैरी करें तो आपका फेस्टिवल के लिए परफेक्ट लुक होगा।

Image credits: instagram

3 बच्चों की मां Neeru Bajwa के 10 सूट, देखकर मचल उठेगा हर औरत का मन!

छपरी बॉयज को स्टाइल आइकन बना सकते हैं Ayushman Khurana के ये 10 लुक्स

सोना नहीं पर बहुत खास है आलिया भट्ट की ये रिंग, 9K में आप भी खरीदें

Hariyali Teej पर बनाएं ये 10 Hair Style, पतिदेव की लग जाएगी नजर!