Hindi

छपरी बॉयज को स्टाइल आइकन बना सकते हैं Ayushman Khurana के ये 10 लुक्स

Hindi

आयुष्मान के डैशिंग लुक्स से लें इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। आप भी उनके लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवर साइज पैंट सूट करें ट्राई

आयुष्मान खुराना के इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिसमें वह ओवरसाइज जैकेट और लूज पैंट पहने नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड शर्ट करें ट्राई

व्हाइट कलर के पैंट के साथ आप इस तरह की ब्लू और रेड प्रिंटेड शर्ट कैरी कर सकते हैं। ये आपको बहुत ही डैशिंग लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कार्गो पैंट का है खूब ट्रेंड

इन दिनों टाइट फिटिंग पैंट की जगह कार्गो लूज पैंट का चलन बहुत ज्यादा है। आप ग्रे कलर के कार्गो पैंट को ब्लैक कलर की डिजिटल प्रिंट t-shirt के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी में हैंडसम लुक देगा शिमरी ब्लेजर

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रहे हैं, तो वेलवेट पैंट के साथ इस तरह का शिमरी कोट ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आयुष्मान खुराना का कूल लुक

यंग बॉयज पर चेक्स शर्ट बहुत स्टाइलिश लगती है। आप आयुष्मान खुराना की तरह रेड, व्हाइट और ब्लैक चेक्स वाली शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आयुष्मान खुराना का ब्राउन मुंडे स्टाइल

आयुष्मान खुराना की तरह आप इस तरीके का ब्राउन कलर का लूज पैंट और ब्लैक टी शर्ट के ऊपर ओवरसाइज कोट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर जैकेट करें ट्राई

अगर आप कूल और हैंडसम लुक अपनाना चाहते हैं, तो प्लेन व्हाइट शर्ट पर इस तरह की मल्टी कलर प्रिंटेड जैकेट ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नो कॉलर कोट सूट करें ट्राई

अगर आपको स्टाइलिश पैंट सूट पहनना चाहते हैं, तो ब्लैक कलर की राउंड नेक टीशर्ट पर नो कॉलर कोट, सेम कलर का पैंट और बेल्ट लगाकर एकदम धांसू लुक पाएं।

Image credits: Instagram

सोना नहीं पर बहुत खास है आलिया भट्ट की ये रिंग, 9K में आप भी खरीदें

Hariyali Teej पर बनाएं ये 10 Hair Style, पतिदेव की लग जाएगी नजर!

Hariyali Teej पर हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगी ये लेटेस्ट चूड़ी

Hubby करेंगे तारीफ- लग रही हो माधुरी और शिल्पा, जब पहनेंगी ऐसी ड्रेस