Hariyali Teej पर बनाएं ये 10 Hair Style, पतिदेव की लग जाएगी नजर!
Other Lifestyle Aug 18 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
ट्रेडिशनल बन हेयर स्टाइल
सुहागिनें इस हरियाली तीज पर चाहें तो ऐसा ट्रेडिशनल बन हेयर स्टाइल भी आमजा सकती हैं। आप अपनी साड़ी या ड्रेस की मैचिंग कलर के फ्लोवर लगाकर हेयर स्टाइल को इंहेंस कर सकती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
कर्ल हेयर स्टाइल
साड़ी से लेकर सूट और गाउन पर आप हल्के कर्ल हेयर कर सकती हैं। इन्हें मैनेज करना काफी आसान होता है। आप घर पर भी ये सिंपल कर्ल कर सकती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
फ्रेंच चोटी स्टाइल
फ्रेंच चोटी भी फेस्टिवल लुक में चार-चांद लगा देती है। बालों को संभालना मुश्किल काम लगता है तो आप साड़ी या सूट लुक पर फ्रेंच चोटी बनाएं, ये काफी सुंदर और पारंपरिक लुक देती है।
Image credits: pexels
Hindi
विंटेज बन हेयर स्टाइल
एथनिक ड्रेस पर विंटेज बन हेयर स्टाइल आपको काफी अलग लुक देगी। आप ये हेयरस्टाइल बना सकती हैं। साड़ी और दूसरी ड्रेस पर भी ये हेयर स्टाइल काफी अच्छी लगेगी।
Image credits: pexels
Hindi
बॉब कट एंड हाईलाइट्स हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल शॉर्ट हैं तो हरियाली तीज फेस्टिवल पर आप बॉब कट एंड हाईलाइट्स हेयरस्टाइल भी आजमा सकती हैं। ये स्ट्रेट हेयर लुक काफी कूल दिखता है और शॉर्ट हाइट पर खूब सूट होता है।
Image credits: pexels
Hindi
फ्लॉवर हेयर स्टाइल
आप अपने सिर के बालों को इकट्ठा करके ऐसे स्टालिश क्लिप भी लगा सकती हैं। चाहे तो आगे से पफिंग लुक लेते हुए इस आसान हेयर स्टाइल को बनाएं, ये एथनिक पर खूब जचेगी।
Image credits: pexels
Hindi
हाई सेंटर बन हेयर स्टाइल
आप अगर कुछ जल्दी और आसानी से बनाई जाने वाली हेयर स्टाइल की तलाश में हैं तो ये हाई सेंटर बन हेयर स्टाइल बनाएं। ये काफी कूल लुक देते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
डबल बन कैट हेयर स्टाइल
अगर आप इस फेस्टिवल में शरारा या फिर प्लाजो सेट पहन रही हैं तो इस तरह की डबल बन कैट हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। ये आपको इंडो वेस्टर्न लुक देगी।
Image credits: pexels
Hindi
फ्लिक्स हेयर स्टाइल
अगर आप इस हरियाली तीज कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे फ्लिक्स हेयर स्टाइल भी आजमा सकती हैं। जिसे आमतौर पर साधना कट के नाम से जाना जाता है। ये आपको एकदम अलग लुक देगा।