Hubby करेंगे तारीफ- लग रही हो माधुरी और शिल्पा, जब पहनेंगी ऐसी ड्रेस
Hindi

Hubby करेंगे तारीफ- लग रही हो माधुरी और शिल्पा, जब पहनेंगी ऐसी ड्रेस

शिल्पा की तरह पहनें रफल्ड साड़ी
Hindi

शिल्पा की तरह पहनें रफल्ड साड़ी

हरियाली तीज के मौके पर आप एमराल्ड ग्रीन कलर की रफल्ड साड़ी कैरी कर सकती हैं और इसके साथ ग्रीन शिमर वाला ब्लाउज और कानों में इयररिंग्स पहनकर एकदम लाइट मेकअप करें।

Image credits: Instagram
माधुरी की तरह पहनें सिल्क साड़ी
Hindi

माधुरी की तरह पहनें सिल्क साड़ी

आप ग्रीन कलर की ऑरेंज बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी हरियाली तीज के मौके पर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मोतियों का जड़ा हुआ हार पहने और बालों में जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
नियॉन ग्रीन साड़ी करें ट्राई
Hindi

नियॉन ग्रीन साड़ी करें ट्राई

शिल्पा शेट्टी की तरह आप कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज पर ग्रीन कलर की नियॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसमें जिग-जैग स्ट्रेप्स पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

हरियाली तीज पर पहने सूट

माधुरी दीक्षित की तरह आप फ्लोर लेंथ डार्क ग्रीन कलर का स्टोन वर्क किया हुआ अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसमें सुनहरे धागों से कढ़ाई की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन प्रिंटेड लहंगा देगा धांसू लुक

माधुरी दीक्षित के इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लहंगा मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी की हुई नजर आ रही हैं। उसके साथ उन्होंने चांद बालियां पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

हरियाली तीज पर पहने फ्लोरल लहंगा

शिल्पा शेट्टी ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहने बेहद ही स्टाइलिश लग रही है और अपने बालों में बन बनकर खूब सारे फूल भी लगाए हैं। आप भी ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन शिमरी साड़ी करें ट्राई

शिमर की साड़ी का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। यह बेहद ही स्टनिंग लुक आपको दे सकती है। जैसे इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित मैचिंग ब्लाउज के साथ शिमर साड़ी पहनी हुई हैं।

Image credits: Instagram

राखी पर लगेंगी पटाखा, कॉपी तो करें Khushi Kapoor के 10 साड़ी-लहंगा

छक्के छुड़ा देंगे Dhanashree Verma के 10 एथनिक लुक, मुड़कर देखेंगे सब

सिंपल सी साड़ी को सिजलिंग लुक देंगे ये 10 ब्लाउज डिजाइन

8 पौधे घर में करेंगे मच्छरों का खत्मा, इन्हें जरूर लगाएं