Hindi

राखी पर लगेंगी पटाखा, कॉपी तो करें Khushi Kapoor के 10 साड़ी-लहंगा

Hindi

फ्लोरल व्हाइट साड़ी

रक्षाबंधन पर आप खुशी कपूर की तरह फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहन सकती हैं। फूलों की कढ़ाई के साथ आई सफेद साड़ी में आप सबसे अलग लुक में नजर आएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

आइस ब्लू लहंगा

आप इस तरह की आइस ब्लू और ऑफ-व्हाइट रंग के आउटफिट को एक यूनिक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। एक आकर्षक स्ट्रैपी ब्लू प्रिंटेड क्रॉप टॉप जैसा लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट चिकनकारी लहंगा

इस तरह के सफेद रंग के लहंगे से भी अपने त्योहार को खास बना सकती हैं। इस तरह के लहंगे को किसी भी पार्टी और त्योहार में पहन सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

बेबी पिंक लहंगा

बेबी पिंक चिकनकारी लहंगा अपने के लुक को बार्बी लुक देगा, जो कि आजकल खूब चल रहा है। इस तरह की ड्रेस पर ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप बहुत प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

यलो फ्लोरल लहंगा

लाइट वेट का यलो रंग का फ्लोरल लहंगा, आपको कैरी करने में काफी आरामदायक लगेगा। अच्छी बात ये है कि इस पर आप ज्वैलरी कैरी करें या नहीं ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

Image credits: instagram
Hindi

मरमेड कट लहंगा

ये आकर्षक पेस्टल पिंक मरमेड-कट लहंगा हैं, जिसके स्कर्ट में सीक्वेंस और क्रिस्टल लगे है। इसको खूबसूरत स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ पेयर करें, जिसमें गहरी नेकलाइन हो।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी एंब्रॉयडरी लहंगा

खुशी कपूर की तरह आप आइवरी एंब्रॉयडरी लहंगा चोली पहन सकती हैं। अपने बाकी लुक को सिंपल रखें, जैसे मेकअप और ज्वैलरी।

Image credits: instagram
Hindi

नेवी ब्लू लहंगा

आप रक्षाबंधन में इस तरह के नेवी ब्लू लहंगे को भी कैरी कर सकते हैं। जिसपर पिंक कलर की फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क हो। इसको वन शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी कर रॉयल लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी मैटेलिक साड़ी

इस तरह का कलर भी आपको बहुत प्यारा लुक देगा। आइवरी मैटेलिक साड़ी आजकर खूब फैशल में भी है, आप इस तरह की साड़ी पर लाइट मेकअप रखें।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक मिरर वर्क साड़ी

आप इस तरह की मिरर वर्क साड़ी भी पहन सकती हैं, जिसके साथ हैवी एमबेलिश्ड ब्लाउज को कैरी कर सकती है। खुले बालों के साथ लाइट मेकअप अपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: instagram

छक्के छुड़ा देंगे Dhanashree Verma के 10 एथनिक लुक, मुड़कर देखेंगे सब

सिंपल सी साड़ी को सिजलिंग लुक देंगे ये 10 ब्लाउज डिजाइन

8 पौधे घर में करेंगे मच्छरों का खत्मा, इन्हें जरूर लगाएं

लड़की को करना है इंप्रेस, तो बॉयज पहनें कार्तिक आर्यन जैसी 10 T-shirt