Hindi

छक्के छुड़ा देंगे Dhanashree Verma के 10 एथनिक लुक, मुड़कर देखेंगे सब

Hindi

ब्लैक फ्रिल साड़ी

आप खास दिन ऐसी ब्लैक कलर की जॉर्जेट फ्रिल वाली साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं जिस पर ब्लैक कलर का एंब्रायडरी वर्क हो, साथ में ग्रे कलर का एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज हो। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कलर का सिल्क लहंगा

रॉ सिल्क लहंगे पर लाल और गुलाबी कॉम्बिनेशन के साथ बारीक कढ़ाई है। ए-लाइन फ्लेयर्ड स्कर्ट और प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज वाले ब्राइडल लहंगे को त्योहार में बड़ी पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस्टल साड़ी

रक्षाबंधन के खास मौके पर आप भी धनश्री की तरह क्रिस्टल साड़ी कैरी करें। जिस पर फ्लोरल एंब्रायडरी वर्क हो। इसको लाइट मेकअप और पिंक कलर के प्लेन सिल्क ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी लेयर लहंगा

मल्टी लेयर लहंगे पर सीक्वेंस फुल वर्क ब्लाउज और सीक्वेंस वर्क शिमर चुन्नी पहनकर आप लोगों से खूब तारीफें बटोर सकती हैं। धनश्री का ये लुक आप जरूर रीक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ग्रे सिल्क लहंगा

इस तरह के सिंपल लुक वाले लहंगे को भी आप ट्राई कर सकती हैं, जिसमें बोट नेक का चोली फुल स्लीव के साथ हो। प्रिंटेड लहंगे पर सीक्वेंस वर्क खूब जचता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी

अगर आप पर ब्लैक कलर खूब जचता है तो आपके लिए साड़ी सबसे बेहतर ऑप्शन है। ब्लैक कलर की जॉर्जेट सीक्वेंस वर्क साड़ी पर एंब्रॉयडरी वर्क ब्लैक ब्लाउज आपके लुक को खिला देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी

त्योहार के मौके पर अगर सादगी भरे कपड़े ट्राई करना है तो यह आपके लिए बेस्ट है। फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी पर एंब्रॉयडरी वाला फ्लोरल ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर थ्रेड लहंगा

रक्षाबंधन पर आप इस तरह का यह क्रीम कलर के जॉर्जेट एंब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा भी पहन सकती हैं इसमें मल्टी कलर थ्रेड का वर्क है जिस पर आप किसी भी रंग की चूड़ियां पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लैवेंडर ड्रेप्ड साड़ी

इस तरह की साड़ी पहनने में बहुत टाइम बचता है क्योंकि इसमें बस पल्लू लपेटना रहता है। आजकल क्रॉप टॉप के साथ हाफ सीक्वेंस वर्क ड्रेप्ड साड़ी का खूब चलन है।

Image credits: instagram
Hindi

नेट का एंब्रायडरी वर्क लहंगा

आपको पर्पल कलर भी पसंद है तो आप यह नेट कलर का एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाएगा और फीचर्स को निखारेगा।

Image credits: instagram

सिंपल सी साड़ी को सिजलिंग लुक देंगे ये 10 ब्लाउज डिजाइन

8 पौधे घर में करेंगे मच्छरों का खत्मा, इन्हें जरूर लगाएं

लड़की को करना है इंप्रेस, तो बॉयज पहनें कार्तिक आर्यन जैसी 10 T-shirt

अरेबिक से लेकर राउंड डिजाइन तक हरियाली तीज पर लगाएं ये मेंहदी