Hindi

Hariyali Teej पर हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगी ये लेटेस्ट चूड़ी

Hindi

लाइट ग्रीन चूड़ियों के साथ पहने जड़ाऊ कंगन

लाइट ग्रीन कलर की चूड़ियों के साथ आप इस तरीके के जड़ाऊ कंगन पहन सकती हैं। यह हाथों पर बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन हैवी बैंगल सेट

अगर आप हैवी बैंगल सेट हरियाली तीज पर पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से दो हरी चूड़ी फिर एक गोल्डन कड़ा फिर हरी चूड़ी और गोल्डन कड़ा लगाकर सेट बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की चूड़ियों के साथ पहने हरी चूड़ियां

हरियाली तीज के मौके पर हरी चूड़ी के आजू-बाजू पतली गोल्ड और बीच में मोटा सा सोने का कड़ा लगाकर आप अच्छा बैंगल सेट बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन कंगन के साथ पहने हरी चूड़ियां

प्लेन हरी चूड़ियों के साथ गोल्डन कलर के कड़े या सोने की चूड़ियां बीच में लगाएं। इससे बहुत सुंदर बैंगल सेट बनता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन वर्क बैंगल डिजाइन

इस तरीके का कुंदन और स्टोन का काम की हुई चूड़ी ग्रीन वेलवेट की प्लेन चूड़ियों के साथ बहुत क्लासी लुक आपको देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल कलर चूड़ी डिजाइन

अगर आप डार्क ग्रीन कलर की बैंगल्स नहीं बनना चाहती हैं, तो इस तरीके की पेस्टल ग्रीन और पिंक कलर की चूड़ियों का सेट पहन सकती है और इसके साथ मोतियों वाले कंगन जरूर पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर बैंगल्स सेट

हरियाली तीज के मौके पर अगर आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ इस तरह का मल्टी कलर बैंगल सेट भी पहन सकती है यह आपके हाथों को बहुत सुंदर लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीले और हरे रंग की चूड़ी करें ट्राई

हरियाली तीज के मौके पर आप पीले और हरे रंग की वेलवेट की चूड़ियों का सेट भी बना सकती हैं। उसके आजू-बाजू हरे कलर के हैवी कड़े लगाएं।

Image Credits: Pinterest