Hindi

सोना नहीं पर बहुत खास है आलिया भट्ट की ये रिंग, 9K में आप भी खरीदें

Hindi

आलिया भट्ट ने पहनी Oura रिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने मेकअप और फिटनेस रूटीन के बारे में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी इंडेक्स फिंगर में Oura रिंग पहनी हुई नजर आई थी।

Image credits: facebook
Hindi

क्या होती है Oura रिंग

Oura रिंग स्मार्ट वॉच की तरह ही एक रिंग है, जो आपके फिटनेस और स्लीप पैर्टन को ट्रैक करती है।

Image credits: facebook
Hindi

शरीर का क्रोनोटाइप बताती है Oura रिंग

Oura रिंग की मदद से आप अपना क्रोनोटाइप जान सकते हैं। यानी कि आपका शरीर सोने के लिए सबसे बेहतर किस समय रहता है। यह रिंग आपको बताती है।

Image credits: facebook
Hindi

स्लीप साइकिल को बेहतर करने में करती है मदद

Oura रिंग में एक क्लॉक भी जोड़ा जाता है, जिससे आपको पता चलता है कि आपने पिछले दिनों कितने घंटे की नींद ली और आपको इसे बेहतर करने के लिए कितने घंटे की नींद लेना चाहिए।

Image credits: facebook
Hindi

हेल्थ मॉनिटरिंग करने के लिए बेस्ट है Oura रिंग

Oura रिंग कैलोरी अकाउंट के साथ-साथ, स्टेप काउंट, हार्ट रेट, पल्स रेट और आपकी फिटनेस एक्टिविटीज रिकॉर्ड करती है।

Image credits: facebook
Hindi

IOS और एंड्रॉयड से लिंक हो जाती है यह अंगूठी

स्मार्ट वॉच की तरह आप Oura रिंग को भी अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों फोन के साथ कनेक्ट हो जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

पानी में भी पहने सकते हैं Oura रिंग

Oura रिंग एक वॉटरप्रूफ रिंग होती है, जिसे आप नाहते समय या कोई भी काम करते समय आसानी से कैरी कर सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

Oura रिंग की कीमत

टेक कंपनी आउरा (Oura) की स्मार्ट रिंग करीब 24731 रुपए की है, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर आपको इसी से मिलती-जुलती स्मार्ट रिंग 9999 में मिल जाएगी।

Image Credits: amazon screen shot