Other Lifestyle

3 बच्चों की मां Neeru Bajwa के 10 सूट, देखकर मचल उठेगा हर औरत का मन!

Image credits: instagram

फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क

पिस्ता ग्रीन कलर के फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क वाले सूट का काफी चलन है। इस पर मल्टी कलर का दुपट्टा और मैच करता हुआ पेंट पहनें।

Image credits: instagram

ब्लू एंब्रॉयडरी वर्क सूट

राखी के त्योहार पर यह सूट भी आपको पंजाबी लुक के साथ देसी लुक भी देगा। लाइट वेटेड सूट आपको थकान भी महसूस नहीं होने देगा।

Image credits: instagram

ऑर्गेन्जा प्रिंटेड सूट

रक्षाबंधन की खास मौके पर नीरू बाजवा की तरह और ऑर्गेन्जा फैब्रिक वाला प्रिंटेड सूट कैरी कर सकती है जिस पर प्रिंटेड दुपट्टा काफी खिलेगा।

Image credits: instagram

ब्लू सैटिन एंब्रॉयडरी सूट

सेटिंग कपड़े का ब्लू एंब्रॉयडरी कुर्ता पूरे लुक को काफी निखारता है। अगर कुर्ते के साथ प्रिंटेड पेंट लें और फ्लोरल दुपट्टा कैरी करें तो आप काफी खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram

हैवी नेक के साथ प्रिंटेड सूट

प्लेन सूट पर प्रिंटेड सलवार का फैशन में हमेशा रहता है यह सिंपल और सोबर लुक देता है। आप कुर्ते के गले पर हैवी वर्क करा सकती हैं इससे ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

Image credits: instagram

मिरर वर्क सूट

सफेद और हल्के हरे रंग के लाइनिंग वाले इस तरह के सूट को भी आप आंख बंद करके ट्राई कर सकती हैं। ऐसा मिरर वर्क आपके लुक को रॉयल लुक देगा।

Image credits: instagram

ब्लू पंजाबी सूट

इस तरह के सिल्क के पैटर्न वाले पंजाबी सूट को भी आप ट्राई कर सकती हैं जिस पर येलो कलर का पटियाला सलवार और रेड कलर की चुनरी को पेयर कर सकते हैं।

Image credits: instagram

रेड पटियाला सूट

त्योहार में इस तरह के सिंपल रेट पटियाला सूट कैरी कर सकती है, जिस पर झुमका और मेकअप से अपने लुक को और सुंदर बना सकती हैं।

Image credits: instagram

पिंक सलवार सूट

ऐसे पिंक कलर के बूटी सूट पर गोल्डन लेस वाला दुपट्टा लाजवाब लुक देगा। बड़े झुमके पहनकर आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

Image credits: instagram