कंगना रनौत की तरह चाहिए कर्ली हेयर, तो ऐसे करें बालों की देखभाल
Other Lifestyle Aug 20 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कंगना रनौत के खूबसूरत बाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के कर्ली हेयर बहुत ही स्मूद, सिल्की और शाइनी लगते हैं। जबकि, कर्ली हेयर वाली लड़कियों के बाल आमतौर पर रूखे और बेजान नजर आते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेंड में है घुंघराले बाल
घुंघराले बालों का फैशन कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाता है। स्ट्रेट हेयर के तुलना में घुंघराले बाल वाली लड़कियां ज्यादा अट्रैक्टिव लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऐसी पाएं स्मूद, सिल्की कर्ली हेयर
सबसे पहले घुंघराले बालों के लिए सही हेयर प्रोडक्ट चुनना जरूरी है, क्योंकि हार्श केमिकल वाले प्रोडक्ट आपके बालों को और रुखा बना सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कंडीशन करना ना भूलें
घुंघराले बालों को डीप कंडीशनर करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, नहीं तो वह बीच से टूटने लगते हैं और बेजान हो जाते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
हेयर मास्क करें अप्लाई
हफ्ते में एक बार आप अपने बालों पर हेयर मास्क जरूर लगाएं। ये आपके बालों को नमी देता है और इन्हें चमकदार और सिल्की बनाता है।
Image credits: freepik
Hindi
होममेड हेयर केयर मास्क
घर पर हेयर मास्क बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल, बादाम या जैतून का तेल, दही और अंडा मिलाकर अपने बालों के लिए एक प्रोटीन हेयर मास्क बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
बालों में सीरम या जेल लगाएं
बालों को धोने के बाद आप हल्के गीले बालों पर कोई भी अच्छा सा सीरम या जेल जरूर लगाएं। यह उलझे हुए बालों को सुलझाने में मदद करता है।
Image credits: freepik
Hindi
गीले बालों में ही कंघी करें
घुंघराले बाल जब गीले हो तभी इन्हें मोटे दांत वाले कंघी से ब्रश कर लें और इसके बाद इन्हें ऐसे ही छोड़ दें। सूखे बालों पर कंघी करने से यह और ज्यादा रफ हो जाते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
बार-बार कंघी करने से बचें
घुंघराले बालों को बार-बार कंघी करने से बचना चाहिए, क्योंकि जितने बार आप कंघी करेंगे उतने बार आपके बाल के कर्ल्स खुलते जाएंगे और यह फ्रिजी नजर आने लगेंगे।