Hindi

Old school और विंटेज लुक के लिए ट्राई करें बाबिल खान के 9 लुक्स

Hindi

बाबिल के स्टाइलिश लुक से लें इंस्पिरेशन

बाबिल खान अपने फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। उनका ओल्ड स्कूल और विंटेज फैशन स्टाइल उन्हें दूसरे एक्टर से काफी अलग बनाता है, जिन्हें आप भी रीक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट करें ट्राई

बाबिल खान का यह लुक भी काफी स्टनिंग है, जिसमें वह ब्लू और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट कोट पैंट पहने नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुर्ते के साथ पहने ओवरकोट

विंटेज ओल्ड स्कूल लुक ट्राई करने के लिए आप इस तरीके के कुर्ते और पजामे के साथ शोल्डर पर ओवरकोट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लड़कों पर भी क्लासी लगता है हॉट पिंक

पिंक कलर यूं तो लड़कियों का रंग माना जाता है, लेकिन अगर आप हॉट पिंक कलर का इस तरीके का कोट पैंट कैरी करते हैं, तो ये आप पर बहुत डैशिंग लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पैच वर्क कोट सूट करें ट्राई

बाबिल के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप प्रिंटेड पैच वर्क किया हुआ कोट पहन सकते हैं और इसके साथ रिप्ड डेनिम या पैंट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

चेक्स एंड चेक्स करें स्टाइल

अगर आपको चेक की शर्ट पहनना पसंद है, तो इसके साथ आप बड़े चेक्स वाला पैंट कैरी करें और इसे स्टाइल करने के लिए पिंक कलर का वेलवेट ब्लेजर पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ब्लेजर और प्रिंटेड शर्ट करें ट्राई

ब्लैक एंड व्हाइट डिजिटल प्रिंट ओवर साइज शर्ट के साथ आप इस तरीके का वेलवेट का बॉटल ग्रीन कलर का पैंट और ब्लेजर ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन पैंट शर्ट इंडो वेस्टर्न स्टाइल

बाबिल के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह मस्टर्ड शर्ट के साथ नो कॉलर ओपन शर्ट और कॉटन का पैंट कैरी किए हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram

मायके में पहनें Monalisa की तरह 10 स्टाइलिश सूट, सब पूछेंगे डिजाइनर

3 बच्चों की मां Neeru Bajwa के 10 सूट, देखकर मचल उठेगा हर औरत का मन!

छपरी बॉयज को स्टाइल आइकन बना सकते हैं Ayushman Khurana के ये 10 लुक्स

सोना नहीं पर बहुत खास है आलिया भट्ट की ये रिंग, 9K में आप भी खरीदें