Hindi

500-1000 रु. तक राखी पर बहन को दें ये 10 गिफ्ट्स

Hindi

क्लच या वॉलेट

लड़कियां क्लच या वॉलेट जरूर कैरी करती हैं। ऐसे में अपनी बहन को अच्छा सा क्लच या वॉलेट राखी पर गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कस्टमाइज्ड गिफ्ट

कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स जैसे प्रिंटेड टी-शर्ट, मग पिलो के ऊपर आप कोई फोटो या कोटेशन लिखवाकर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इनडोर प्लांट्स

रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को आप एक छोटा सा इनडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं, जो समय-समय पर उसको आपकी याद भी दिलाएगा।

Image credits: pexels
Hindi

सेंटेड कैंडल्स

आजकल मार्केट में कई खुशबूदार कैंडल्स आती हैं, जो आपके घर और मूड को रिफ्रेश कर सकती है। ऐसे में आप अपनी बहन को सेंटेड कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कुक बुक

अगर आपकी बहन को खाना बनाने का बहुत शौक है और वह नई-नई रेसिपी ट्राई करती है, तो आप उससे कोई कुक बुक दे सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ज्वेलरी

रक्षाबंधन के मौके पर बहन को आप चांदी या आर्टिफिशियल ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें रिंग, पेंडेंट, इयररिंग्स तक कई सारी वैरायटी शामिल हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

फैशन एसेसरीज

अगर आपकी बहन फैशनिस्टा है, तो आप उसे फैशन एसेसरीज जैसे, स्कार्फ, हैट या ट्रेंडी सनग्लासेस गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कपड़े

रक्षाबंधन पर बहन को आप कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन आपको ₹500 से हजार रुपए तक कई सारे को-ओर्ड सूट, सेमी स्टेट सलवार सूट या ड्रेस भी मिल सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

ओटीटी सब्सक्रिप्शन

अगर आपकी बहन को वेब सीरीज या नई फिल्में देखने का शौक है, तो आप उसे कोई OTT सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं, जो आपको ₹500 से हजार रुपए तक आसानी से मिल जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

फिटनेस एसेसरीज

अगर आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है, तो आप उसे फिटनेस एसेसरीज जैसे योगा मैट, स्टाइलिश वॉटर बॉटल गिफ्ट कर सकते हैं।

Image Credits: pexels