हॉट और बोल्ड दिखने के लिए ट्राई करें कियारा जैसी 10 Cut Out Dressess
Hindi

हॉट और बोल्ड दिखने के लिए ट्राई करें कियारा जैसी 10 Cut Out Dressess

कियारा की कट आउट ड्रेस से लें इंस्पिरेशन
Hindi

कियारा की कट आउट ड्रेस से लें इंस्पिरेशन

कियारा आडवाणी की कट आउट ड्रेस बेहद स्टाइलिश और कूल होती है। जैसे इस तस्वीर में वह ग्रीन कलर की हॉल्टर नेक साइड कट आउट ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
व्हाइट बैकलेस ड्रेस
Hindi

व्हाइट बैकलेस ड्रेस

कियारा आडवाणी का ये लुक एकदम धांसू है, जिसमें वह व्हाइट कलर का स्ट्राइप वाला बैकलेस टॉप पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
कियारा की तरह ट्राई करें बैकलेस और हाई स्लिट ड्रेस
Hindi

कियारा की तरह ट्राई करें बैकलेस और हाई स्लिट ड्रेस

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरह की हाई थाई स्लिट बैकलेस ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जिसके साथ मेसी हेयर लुक ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस कट आउट ड्रेस

पिंक कलर की शिमर बैकलेस कट आउट ड्रेस भी आप किसी नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बोल्ड आई मेकअप करके न्यूड लिपस्टिक लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड हॉट है कियारा आडवाणी की कट आउट ड्रेस

रेड शॉट एंड शिमरी कट आउट ड्रेस में कियारा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ आप कियारा की तरह ही रेड कलर का ओवरसाइज ब्लेजर भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोर लेंथ पिंक कट आउट ड्रेस

अगर आप फ्लोर लेंथ कट आउट ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो लाइट पिंक और डार्क पिंक शेड में हाई थाई स्लिट फ्रंट कट आउट वन शोल्डर ड्रेस पहनी सकती हैं।

Credits: Instagram
Hindi

कट आउट स्कर्ट टॉप

कियारा के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह थाई कट पेंसिल स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का फुल स्लीव्स फ्रंट कट आउट टॉप पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टनिंग है कियारा की ब्लैक कट आउट ड्रेस

इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप ब्लैक हाई थाई स्लिट कट आउट ड्रेस पहने और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक हाई बन बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट जंपसूट करें ट्राई

अगर आपको जंपसूट पहनना पसंद है, तो आप इस तरीके का फ्रंट और बैक कट आउट जंपसूट कैरी कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही कूल और स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट की ये 10 ड्रेस आ जाएगी हजारों में,यहां से करें शॉपिंग

500-1000 रु. तक राखी पर बहन को दें ये 10 गिफ्ट्स

जुड़वां बहनें Chinki-Minki से लें Tips, रक्षाबंधन पर पहनें ये 10 लहंगे

श्लोका, ईशा, नीता अंबानी और राधिका का लग्जरी बैग कलेक्शन देखा क्या...