आज हम आपको रश्मिका मंदाना के चार बेहद महंगे डिजाइनर सलवार सूट के बारे में बता रहे हैं। जो इनदिनों सुर्खियों में रहे। इनकी कीमत लाखों में है, जानिए इनके बारे में।
Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi
365,000 का कीमती जैकेट सूट
छावा एल्बम लॉन्च पर रश्मिका मंदाना अपने कीमती सूट में छा गईं। रश्मिका ने anitadongre का क्रंदासी कढ़ाई वाला जरदोजी जैकेट सेट चुना। इसकी कीमत ₹365,000 बताई जा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडर्ड हैवी जैकेट सूट सेट
रश्मिका मंदाना ने छावा ट्रेलर लॉन्च पर भी अपने लुक से खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान उन्होंने डिजाइनर torani का शमसे वामिका जैकेट वाला हैवी सूट पहना था। जिसकी कीमत ₹ 199,500 है।
Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi
पाकिस्तानी डिजाइनर का गोल्डन सूट
रश्मिका ने कुछ वक्त पहले पाकिस्तानी डिजाइनर इकबाल हुसैन के आमेर कलेक्शन से हैवी सूट चुना था। इस सूट की कीमत 825,000 पाकिस्तानी रुपए यानि लगभग 256,512.52 भारतीय रुपये के बराबर हैं।
Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi
इंट्रीकेट वर्क केसरी सलवार सूट
Rashmika Mandanna ने हैदराबाद में छावा फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसे पहना था। houseofmasaba से लिया गया ये केसरी सलवार सूट ₹100,000 का है। इसपर शानदार इंट्रीकेट वर्क है।