Hindi

स्टाइल+सुरक्षा का मेल! काले मोती वाली Nazariya Payal करेगी नजर से बचाव

Hindi

मिनिमल नजरिया पायल

ऑफिस या फिर डेली वियर में आपको ज्यादा हैवी पायल नहीं चाहिए, तो इस तरह के खूबसूरत मिनिमल नजरिया पायल काले मोती और चांदी के मोतियों के साथ आपके पांव की खूबसूरती बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई और काले मोती वाले पायल

काले मोती के साथ इस तरह छोटे-छोटे बटरफ्लाई भी आपके पायल में खूब सुंदर लगेगा। मिनिमल से थोड़ा हटके कुछ चाहिए, तो ये पायल आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एविल आई नजरिया पायल

नजरिया पायल में एविल आई न हो ऐसा हो ही नहीं सकता, मार्केट में आपको एविल आई वाला पायल भी मिल जाएगा, जो आपको बुरी नजरों से बचाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

काले मोती वाले नजरिया पायल

काले मोती वाले ये सिंपल नजरिया पायल में काले मोती के साथ चांदी के मोती भी है, जो कि सिंपल और सादगी के साथ आपके पांव को खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू वाले नजरिया पायल

घुंघरू वाले पायल भी नजरिया पायल के डिजाइन में आपको मिल जाएगा, ये दिखने में ट्रेंडी और खूबसूरत लगेगा और पहनने में ज्यादा हैवी भी नहीं है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल नजरिया पायल

काले मोती वाले ये खूबसूरत और सिंपल पायल में काले मोती और चांदी के हार्ट शेप लटकन है, जिसे आप रोजाना पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Valentine Day 2025: शायराना होगा शौहर का अंदाज, भेजें ये प्यार भरी शायरी

Indo-Western vs.लहंगा: फर्क नहीं पता? तो जानें दोनों के ये 6 बड़े अंतर

सास-ससुर का बढ़ेगा सम्मान, Office में बहु पहनें 7 Silk Kurti

400 की जींस भी देगी रईसों वाला लुक, साथ में पहनें फैंसी 6 Top