स्टाइल+सुरक्षा का मेल! काले मोती वाली Nazariya Payal करेगी नजर से बचाव
Other Lifestyle Feb 13 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मिनिमल नजरिया पायल
ऑफिस या फिर डेली वियर में आपको ज्यादा हैवी पायल नहीं चाहिए, तो इस तरह के खूबसूरत मिनिमल नजरिया पायल काले मोती और चांदी के मोतियों के साथ आपके पांव की खूबसूरती बढ़ाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटरफ्लाई और काले मोती वाले पायल
काले मोती के साथ इस तरह छोटे-छोटे बटरफ्लाई भी आपके पायल में खूब सुंदर लगेगा। मिनिमल से थोड़ा हटके कुछ चाहिए, तो ये पायल आपके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एविल आई नजरिया पायल
नजरिया पायल में एविल आई न हो ऐसा हो ही नहीं सकता, मार्केट में आपको एविल आई वाला पायल भी मिल जाएगा, जो आपको बुरी नजरों से बचाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
काले मोती वाले नजरिया पायल
काले मोती वाले ये सिंपल नजरिया पायल में काले मोती के साथ चांदी के मोती भी है, जो कि सिंपल और सादगी के साथ आपके पांव को खूबसूरत लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
घुंघरू वाले नजरिया पायल
घुंघरू वाले पायल भी नजरिया पायल के डिजाइन में आपको मिल जाएगा, ये दिखने में ट्रेंडी और खूबसूरत लगेगा और पहनने में ज्यादा हैवी भी नहीं है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल नजरिया पायल
काले मोती वाले ये खूबसूरत और सिंपल पायल में काले मोती और चांदी के हार्ट शेप लटकन है, जिसे आप रोजाना पहन सकते हैं।