Hindi

400 की जींस भी देगी रईसों वाला लुक, साथ में पहनें फैंसी 6 Top

Hindi

पहनें नॉट टॉप

आप सस्ती जींस के साथ फैशनेबल टॉप पहन अपने लुक को इनहेंस कर सकते हैं। ऑफ शोल्डर या नॉट टॉप पहन खुद को फैंसी दिखा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पफ स्लीव रेड टॉप

ब्लू जींस के साथ रेड टॉप एक अलग ही लुक देता है। आपकी वॉर्डरोब में रेड कलर की शर्ट या टॉप जरूर होनी चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

डेनिम की ऑफ शोल्डर टॉप

आप डेनिम की ऑफ शोल्डर टॉप खरीद सकती हैं जो दिखने में क्लासी लुक देती है। स्लिम फिगर में ऐसी टॉप जरूर ट्राई करनी चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट टॉप

फ्लोरल प्रिंट की ब्लू या रेड टॉप जींस के साथ परफेक्ट मैच देती है। आप चाहे तो फ्लोरल प्रिंट की क्रॉप टॉप भी खरीद सकते हैं। ये आप ₹1000 के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लियोपार्ड कोर्सेट टॉप

लियोपार्ड प्रिंटेड टॉप भी जींस के ऊपर खूब फबेंगी। ऐसी स्टाइलिश टॉप को जरूर जींस के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस प्रिंटेड टॉप

 आप जींस के साथ बैकलेस प्रिंटेड टॉप पेयर करें। हॉल्टर नेक लुक वाली टॉप के साथ पोनीटेल खूब जचेगी। 

Image credits: pinterest

सुसराल में शान, ऑफिस में कॉन्फिडेंस, फ्लॉन्ट करें यामी गौतम से 7 सूट

बड़ी साइज अंगूठी कटाने का न लें Risk, चुनें 6 Gold एडजस्टेबल Ring

कढ़ाई वाली 6 जूतियों से बढ़ेंगी पैरों की रौनक, क्लास+स्टाइल होगा कमाल

चाहे ढके पूरा या थोड़ा कम तन! शालीन लुक देंगे Yami Gautam से 6 Blouse