Hindi

सुसराल में शान, ऑफिस में कॉन्फिडेंस, फ्लॉन्ट करें यामी गौतम से 7 सूट

Hindi

डेनिम हाफ स्लीव्स कुर्ता विद जैकेट

प्लाजो पैंट के साथ डेनिम हाफ स्लीव्स कुर्ता के साथ जैकेट का कॉम्बिनेशन काफी क्लासिक लुक दे रहा है। समर में आप ऑफिस में इस तरह के सूट लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रेड जॉर्जेट सलवार सूट

नई नवेली दुल्हन ससुराल में रेड कलर का सूट पहन सकती है। सूट पर गोल्डन डिटेलिंग खूबसूरत लग रहा है। ओकेजनली भी इस तरह के सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिंक डॉट प्रिंट सूट

ऑफिस में आप खास ओकेजन पर पिंक कलर का सूट पहनकर जा सकती हैं। सूट पर डॉट प्रिंट इसकी खूबसूरती में इजाफा कर रहा है। मैचिंग दुपट्टे और प्लाजो पैंट के साथ इसे जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे कलर का सूट विद पिंक दुपट्टा

स्ट्रेट कट कुर्ता और प्लाज़ो यामी के स्टाइल का सिग्नेचर लुक है। खासकर,ग्रे कलर के स्ट्रेट सूट में उनका मिनिमल और क्लासी लुक बेहद पसंद किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो-वेस्टर्न केप स्टाइल सूट

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच चाहती हैं, तो केप स्टाइल सूट बेस्ट रहेगा। यामी इसे ग्रेसफुल तरीके से स्टाइल करती हैं, जिससे यह लुक और भी खास बन जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क कुर्ता विद चूड़िदार पजामा

यामी गौतम येलो स्ट्रेट कट कुर्ता को चूड़ीदार पजामा के साथ खूब ग्रेस से कैरी किया है। यह सूट पार्टी या शादी के फंक्शन्स के लिए परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक जालीदार लॉन्ग सलवार कमीज विद मैरुन एंब्रॉयडरी

यामी गौतम ब्लैक कलर के लॉन्ग सूट में अच्छी लग रही हैं। जालीदार सूट पर मैरुन एंब्रॉयडरी काफी सही लग रहा है। आप इसे सिंपल मेकअप के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

बड़ी साइज अंगूठी कटाने का न लें Risk, चुनें 6 Gold एडजस्टेबल Ring

कढ़ाई वाली 6 जूतियों से बढ़ेंगी पैरों की रौनक, क्लास+स्टाइल होगा कमाल

चाहे ढके पूरा या थोड़ा कम तन! शालीन लुक देंगे Yami Gautam से 6 Blouse

बेटे की हल्दी में झूमे शिवराज, मायरा में महाराष्ट्रीयन लुक में छाईं साधना सिंह