चाहे ढके पूरा या थोड़ा कम तन! शालीन लुक देंगे Yami Gautam से 6 Blouse
Hindi

चाहे ढके पूरा या थोड़ा कम तन! शालीन लुक देंगे Yami Gautam से 6 Blouse

चुनें सितारा ब्लाउज डिजाइन
Hindi

चुनें सितारा ब्लाउज डिजाइन

अपने वॉर्डरोब पर सितारा और सीक्वेन वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज रखें। मल्टीकलर ब्लाउज हर साड़ी के साथ परफेक्ट मैच देते हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
सिल्क के हाफ स्लीव ब्लाउज
Hindi

सिल्क के हाफ स्लीव ब्लाउज

अगर आपके पास सिल्क साड़ी है तो उसके साथ कंट्रास्ट कलर का प्लेन हॉफ स्लीव ब्लाउज या स्लीवलेस ब्लाउज खूब जांचेगा। 

Image credits: instagram
यू नेकलाइन प्लेन लॉन्ग ब्लाउज
Hindi

यू नेकलाइन प्लेन लॉन्ग ब्लाउज

आजकल यू शेप में लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन बेहद चलन में हैं। आप प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज एड कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेकलाइन ब्लाउज

अगर प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ एंब्रॉयडरी वर्क वाला डीप नेक ब्लाउज चुनें। ऐसे ब्लाउज में आपको फुल स्लीव या फिर स्लीवलेस फैब्रिक चुनने चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें सिल्क फुल स्लीव ब्लाउज

यामी गौतम ने पर्पल साड़ी के साथ ग्रीन कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज पहना है जो कि उनकी खूबसूरती को निखार रहा है। ऐसे ही ब्लाउज बनवाएं और अपने गोरे लुक को इनहेंस करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

कर्वी गोरी गर्ल्स के ऊपर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज सोने पर सुहागा लगते हैं। आप भी कुछ नया ट्राई करें और अपने लुक को चार गुना चमका दें। 

Image credits: Instagram

बेटे की हल्दी में झूमे शिवराज, मायरा में महाराष्ट्रीयन लुक में छाईं साधना सिंह

Girl Name on Laxmi:देवी सी बेटी के लिए मां लक्ष्मी से प्रेरित रखें नाम

ननद कहेगी भाभी नं.1, पहनें Shivangi Joshi सी 5 स्टाइलिश साड़ियां

सुहाग की निशानी+ससुराल की शान ! देखें ब्राइडल चांदी बिछिया डिजाइन