अपने वॉर्डरोब पर सितारा और सीक्वेन वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज रखें। मल्टीकलर ब्लाउज हर साड़ी के साथ परफेक्ट मैच देते हैं।
अगर आपके पास सिल्क साड़ी है तो उसके साथ कंट्रास्ट कलर का प्लेन हॉफ स्लीव ब्लाउज या स्लीवलेस ब्लाउज खूब जांचेगा।
आजकल यू शेप में लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन बेहद चलन में हैं। आप प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज एड कर सकते हैं।
अगर प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ एंब्रॉयडरी वर्क वाला डीप नेक ब्लाउज चुनें। ऐसे ब्लाउज में आपको फुल स्लीव या फिर स्लीवलेस फैब्रिक चुनने चाहिए।
यामी गौतम ने पर्पल साड़ी के साथ ग्रीन कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज पहना है जो कि उनकी खूबसूरती को निखार रहा है। ऐसे ही ब्लाउज बनवाएं और अपने गोरे लुक को इनहेंस करें।
कर्वी गोरी गर्ल्स के ऊपर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज सोने पर सुहागा लगते हैं। आप भी कुछ नया ट्राई करें और अपने लुक को चार गुना चमका दें।