ननद कहेगी भाभी नं.1, पहनें Shivangi Joshi सी 5 स्टाइलिश साड़ियां
Hindi

ननद कहेगी भाभी नं.1, पहनें Shivangi Joshi सी 5 स्टाइलिश साड़ियां

नेट एंब्रॉयडरी
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी

शिवांगी जोशी ने इसमें व्हाइट नेट की साड़ी पहनी है। शिवांगी का यह लुक आप जरूर ट्राई करें। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स और ओपन हेयर रखें।

Image credits: Social Media
ब्लू साटन साड़ी
Hindi

ब्लू साटन साड़ी

इस फोटो में शिवांगी ब्लू साटन साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। ऐसी साड़ियां आप ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

शिवांगी जोशी इसमें ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा डिजाइनर साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी शिवांगी का यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्टी कलर साड़ी

शिवांगी जोशी ने इसमें मल्टी कलर साड़ी में कैरी की है, जो की काफी क्लासी लग रही है। ऐसी साड़ियां स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी देती हैं। ऐसी साड़ियां आपको कम रेंज में मिल जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लोरल साड़ी

इसमें शिवांगी ने फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने ग्लोसी मेकअप किया है, जो उनके लुक को चार चांद लगा रहा है। ऐसी साड़ियां आपको 1000 रुपए की रेंज में मिल जाएंगी।

Image credits: Social Media

सुहाग की निशानी+ससुराल की शान ! देखें ब्राइडल चांदी बिछिया डिजाइन

पिया का दिल धड़केगा धक-धक, Valentine Day पर पहनें स्टनिंग Red Saree!

बिटिया लगेगी ब्यूटी! Baby Girl के लिए ₹500 में लें Co-ord

5ft हाइट दिखेंगी हाई, लगेंगी Queen+जवां, पहनें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी