पिया का दिल धड़केगा धक-धक, Valentine Day पर पहनें स्टनिंग Red Saree
Other Lifestyle Feb 13 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी
वैलेंटाइन डे में करना है पिया को बेकाबू, तो पहनें सोनक्षी सिन्हा से रेड सीक्वेन साड़ी और चलाएं अपने प्यार और हुस्न का जादू।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर वाली साड़ी
वैलेंटाइन नाइट को बनाना है, खास और हसीन तो इस तरह के बॉर्डर वाली साड़ी भी आपके हुस्न को जवां लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन रेड साड़ी
वैलेंटाइन नाइट के लिए इस तरह के सिंपल और प्लेन रेड साड़ी भी आपके डेट नाइट को स्पेशल बना सकती है, डेट में पहनने के लिए इस तरह के प्लेन साड़ी काफी खूबसूरत रहेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्री ड्रेप्ड कोर्सेट साड़ी
कोर्सेट ब्लाउज के साथ इस तरह के प्री ड्रेप साड़ी काफी चलन में है। ऐसी साड़ी पहन आप अपने हुस्न का जादूगरी अपने पिया के ऊपर चलाएं और अपने काबू में करें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्री ड्रेप्ड प्लेन साड़ी
वैलेंटाइन डे पर गाउन या ड्रेस नहीं पहन पा रहे हैं, तो इस तरह के स्टाइलिश प्रीड्रेप साड़ी पहन दिखें हसीन और खूबसूरत, साथ ही पाएं ट्रेंडी लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन धोती पैटर्न साड़ी
प्री ड्रेप और कोर्सेट के अलावा धोती पैटर्न साड़ी भी काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपने V-Day को खास और यादगार बनाने के लिए ऐसे ट्रेंडी धोती पैर्न साड़ी पहन ग्रेस दिखा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन साटन सिल्क साड़ी
साड़ी में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना है और ग्लैमरस और स्टनिंग लुक चाहिए, तो मलाइका की तरह प्लेन साटन सिल्क की साड़ी पहनें और पिया को अपने प्यार और हुस्न का दीवाना बनाएं।