Hindi

पंजाबी जूती का मोह छोड़, गर्मियों में पहनें ट्रेंडी Sliders Chappal

Hindi

गर्मियों के लिए बेस्ट चॉइस है स्लाइडर चप्पल

गर्मियों में अगर आप कंफर्टेबल और ट्रेंडी फुटवियर पहनना चाहती हैं, तो बंद जूतियों की जगह इस तरह की ओपन स्लाइडर चप्पल पहन सकती हैं। यह आपको स्टाइल के साथ ही कंफर्ट भी देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कौड़ी वर्क स्लाइडर चप्पल

फ्लैट चप्पल में इस तरह से चौड़ा बेल्ट लगी हुई स्लाइडर चप्पल आप चुन सकती हैं। जिसके ऊपर बीड्स और कौड़ियों की डिटेलिंग की हुई है। इंडियन आउटफिट पर यह चप्पल बहुत ही क्लासी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल स्ट्रैप स्लाइडर

अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ आप डबल स्ट्रैप स्लाइडर चप्पल चुन सकती हैं। जिसके ऊपर सिल्वर कलर का ग्लिटर वर्क है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल डिजाइन स्लाइडर

ऐसी चप्पल आप अपनी पुरानी स्लाइडर से भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आप स्लाइडर के स्ट्रैप पर अलग-अलग साइज और कलर के मोती ग्लू की मदद से अटैच करें और एक ट्रेंडी स्लाइडर चप्पल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बो डिजाइन स्लाइडर

वेस्टर्न आउटफिट पर स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लैक और येलो कलर की स्लाइडर चप्पल चुन सकती हैं। जिसमें येलो कलर का एक बड़ा सा बो डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन थ्रेड वर्क स्लाइडर चप्पल

गर्मियों में आप कॉटन क्लॉथ की चप्पल चुन सकती हैं। ये पैर के पसीने को सोखती है और कंफर्टेबल भी होती है। स्लाइडर में इस तरीके का थ्रेड वर्क किया हुआ डिजाइन आप चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क स्लाइडर चप्पल

इंडियन वियर पर अगर आप कुछ ट्रेडिशनल कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह की ग्रीन कलर की स्लाइडर चप्पल चुन सकती हैं। जिसके ऊपर गोल्डन कलर के जरी का काम किया हुआ है। 

Image credits: Pinterest

45+ में भी दिखेंगी परम सुंदरी ! कॉपी करें Alia Bhatt की 5 चांद बालियां

साड़ी+लहंगा नहीं अपनी सगाई में पहनें ऑफ शोल्डर गाउन, लगेंगी प्रिंसेस

Shivratri पर लगें शिव की प्यारी, चुनें TV की पार्वती सी साड़ी

ताई बांधेगी तारीफों के पुल, मॉडर्न बहु चुनें Ritu Varma से 9 सूट