गर्मियों में अगर आप कंफर्टेबल और ट्रेंडी फुटवियर पहनना चाहती हैं, तो बंद जूतियों की जगह इस तरह की ओपन स्लाइडर चप्पल पहन सकती हैं। यह आपको स्टाइल के साथ ही कंफर्ट भी देगी।
फ्लैट चप्पल में इस तरह से चौड़ा बेल्ट लगी हुई स्लाइडर चप्पल आप चुन सकती हैं। जिसके ऊपर बीड्स और कौड़ियों की डिटेलिंग की हुई है। इंडियन आउटफिट पर यह चप्पल बहुत ही क्लासी लगेगी।
अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ आप डबल स्ट्रैप स्लाइडर चप्पल चुन सकती हैं। जिसके ऊपर सिल्वर कलर का ग्लिटर वर्क है।
ऐसी चप्पल आप अपनी पुरानी स्लाइडर से भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आप स्लाइडर के स्ट्रैप पर अलग-अलग साइज और कलर के मोती ग्लू की मदद से अटैच करें और एक ट्रेंडी स्लाइडर चप्पल बनाएं।
वेस्टर्न आउटफिट पर स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लैक और येलो कलर की स्लाइडर चप्पल चुन सकती हैं। जिसमें येलो कलर का एक बड़ा सा बो डिजाइन दिया हुआ है।
गर्मियों में आप कॉटन क्लॉथ की चप्पल चुन सकती हैं। ये पैर के पसीने को सोखती है और कंफर्टेबल भी होती है। स्लाइडर में इस तरीके का थ्रेड वर्क किया हुआ डिजाइन आप चुनें।
इंडियन वियर पर अगर आप कुछ ट्रेडिशनल कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह की ग्रीन कलर की स्लाइडर चप्पल चुन सकती हैं। जिसके ऊपर गोल्डन कलर के जरी का काम किया हुआ है।