महाशिवरात्रि पर अगर आप लाइटवेट लेकिन स्टाइलिश साड़ी की तलाश में है तो सोनारिका की इस गोल्डन बॉर्डर बनारसी साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। इसमें गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज ग्लैमरस लग रहा है।
स्टोन और जरी से सजी ये हैवी एंब्रायडर्ड लाल साड़ी त्योहार पर राजसी लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे ट्रेडिशनल जूलरी के साथ आप शिवरात्रि पर वियर करें। संग में बालों में गजरा लगाएं।
पारंपरिक स्टाइल में सिल्क साड़ी हमेशा ही एक बेहतरीन ऑप्शन है। सोनारिका भदोरिया की तरह रॉयल लुक पाना है तो आप उनकी तरह पेस्टल साड़ी को इस शिवरात्रि पर पहन सकती हैं।
रेड कलर की साड़ी में सोनारिका देवी पार्वती जैसा दिव्य लुक दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन चाहें तो इस तरह के साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। साथ में अपनी शादी की चुनरी भी ओड़ें।
इस तरह की कांजीवरम सिल्क साड़ियां बहुत ही एलिगेंट लुक देती हैं। आप सोनारिका भदौरिया के जैसी साड़ी में पूरी तरह से पारंपरिक और भव्य दिखाई देगी। इसके साथ मेकअप मिनिमल ही रखें।
साड़ी की कढ़ाई से बोर हो चुकी हैं तो सोनारिका की तरह ऐसी प्रिंटेड साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ आप कंट्रास्ट कलर वाला प्लेन ब्लाउज पहनेंगी तो आकर्षक लगेंगी।