Shivratri पर लगें शिव की प्यारी, चुनें TV की पार्वती सी साड़ी
Other Lifestyle Feb 13 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर बनारसी साड़ी
महाशिवरात्रि पर अगर आप लाइटवेट लेकिन स्टाइलिश साड़ी की तलाश में है तो सोनारिका की इस गोल्डन बॉर्डर बनारसी साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। इसमें गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज ग्लैमरस लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडर्ड लाल साड़ी
स्टोन और जरी से सजी ये हैवी एंब्रायडर्ड लाल साड़ी त्योहार पर राजसी लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे ट्रेडिशनल जूलरी के साथ आप शिवरात्रि पर वियर करें। संग में बालों में गजरा लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉयल शेड सिल्क साड़ी
पारंपरिक स्टाइल में सिल्क साड़ी हमेशा ही एक बेहतरीन ऑप्शन है। सोनारिका भदोरिया की तरह रॉयल लुक पाना है तो आप उनकी तरह पेस्टल साड़ी को इस शिवरात्रि पर पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्लासिक जरी वर्क रेड साड़ी
रेड कलर की साड़ी में सोनारिका देवी पार्वती जैसा दिव्य लुक दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन चाहें तो इस तरह के साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। साथ में अपनी शादी की चुनरी भी ओड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
कांजीवरम सिल्क साड़ी
इस तरह की कांजीवरम सिल्क साड़ियां बहुत ही एलिगेंट लुक देती हैं। आप सोनारिका भदौरिया के जैसी साड़ी में पूरी तरह से पारंपरिक और भव्य दिखाई देगी। इसके साथ मेकअप मिनिमल ही रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी विद प्लेन ब्लाउज
साड़ी की कढ़ाई से बोर हो चुकी हैं तो सोनारिका की तरह ऐसी प्रिंटेड साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ आप कंट्रास्ट कलर वाला प्लेन ब्लाउज पहनेंगी तो आकर्षक लगेंगी।