Shivratri पर लगें शिव की प्यारी, चुनें TV की पार्वती सी साड़ी
Hindi

Shivratri पर लगें शिव की प्यारी, चुनें TV की पार्वती सी साड़ी

गोल्डन बॉर्डर बनारसी साड़ी
Hindi

गोल्डन बॉर्डर बनारसी साड़ी

महाशिवरात्रि पर अगर आप लाइटवेट लेकिन स्टाइलिश साड़ी की तलाश में है तो सोनारिका की इस गोल्डन बॉर्डर बनारसी साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। इसमें गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज ग्लैमरस लग रहा है।

Image credits: Instagram
हैवी एंब्रायडर्ड लाल साड़ी
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड लाल साड़ी

स्टोन और जरी से सजी ये हैवी एंब्रायडर्ड लाल साड़ी त्योहार पर राजसी लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे ट्रेडिशनल जूलरी के साथ आप शिवरात्रि पर वियर करें। संग में बालों में गजरा लगाएं।

Image credits: Instagram
रॉयल शेड सिल्क साड़ी
Hindi

रॉयल शेड सिल्क साड़ी

पारंपरिक स्टाइल में सिल्क साड़ी हमेशा ही एक बेहतरीन ऑप्शन है। सोनारिका भदोरिया की तरह रॉयल लुक पाना है तो आप उनकी तरह पेस्टल साड़ी को इस शिवरात्रि पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक जरी वर्क रेड साड़ी

रेड कलर की साड़ी में सोनारिका देवी पार्वती जैसा दिव्य लुक दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन चाहें तो इस तरह के साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। साथ में अपनी शादी की चुनरी भी ओड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

इस तरह की कांजीवरम सिल्क साड़ियां बहुत ही एलिगेंट लुक देती हैं। आप सोनारिका भदौरिया के जैसी साड़ी में पूरी तरह से पारंपरिक और भव्य दिखाई देगी। इसके साथ मेकअप मिनिमल ही रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विद प्लेन ब्लाउज

साड़ी की कढ़ाई से बोर हो चुकी हैं तो सोनारिका की तरह ऐसी प्रिंटेड साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ आप कंट्रास्ट कलर वाला प्लेन ब्लाउज पहनेंगी तो आकर्षक लगेंगी। 

Image credits: Instagram

ताई बांधेगी तारीफों के पुल, मॉडर्न बहु चुनें Ritu Varma से 9 सूट

पहनते ही आएगी रैंप वॉक वाली फीलिंग ! स्टाइल करें Pre-Pleated Saree

नई मां भी Valentine में दिखेंगी Queen, चुनें आउटफिट्स संग 5 मेकअप लुक

हुस्न की चलेंगी बिजली, जब Valentine Eve पर पहनेंगी Celebs सी Red Gown