Hindi

हुस्न की चलेंगी बिजली, जब Valentine Eve पर पहनेंगी Celebs सी Red Gown

Hindi

वैलेंटाइन स्पेशल गाउन

टॉल और डस्की गर्ल्स पर दीपिका पादुकोण की तरह ब्राइट रेड कलर की पेप्लम स्टाइल लॉन्ग ड्रेस बहुत ही क्लासी लगेगी। इसके साथ मिनिमल लुक ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

तापसी का रेड गाउन लुक

तापसी पन्नू की तरह अगर आप भी स्लिम ट्रिम है और वैलेंटाइन इस पर अपने फिगर से हुस्न का जादू चलाना चाहती हैं, तो बॉडी फिट स्ट्रैपी ड्रेस पहनें। जिसमें लॉन्ग वेल दिया है।

Image credits: social media
Hindi

सुहाना की तरह पहनें रेड शिमरी ड्रेस

वैलेंटाइन डे पर अगर आप कैंडल लाइट डिनर पर जा रही है, तो अपने बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए रेड कलर की शिमरी लॉन्ग बॉडी फिटेड गाउन पहनें। जिसमें डीप नेकलाइन है।

Image credits: social media
Hindi

रेड बॉल गाउन डिजाइन

अगर आप वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉल गाउन पहनना चाहती हैं, तो इस तरह से वन शोल्डर रेड गाउन कैरी करें, जिसमें एक फ्लावर शोल्डर पर है और इसे हाई थाई स्लिट दिया है।

Image credits: social media
Hindi

शनाया का रेड गाउन लुक

शनाया कपूर की तरह यंग गर्ल्स वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए रेड कलर की मल्टी लेयर फ्रिल डिजाइन स्ट्रैपी गाउन पहने और नो मेकअप लुक ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर स्लिटेड गाउन

वैलेंटाइन इव पर आप कियारा आडवाणी की तरह फुल स्लीव्स ऑफ शोल्डर रेड गाउन भी पहन सकती है, जिसे ड्रैमेटिक लुक देने के लिए हाई-थाई स्लिट दिया है।

Image credits: social media
Hindi

जाह्नवी कपूर का हॉट चिक लुक

जाह्नवी कपूर जैसे आप भी अपने 36-24-36 फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो बॉडी फिटेड ट्रांसपेरेंट रेड गाउन पहनें, जो ऑफ शोल्डर पैटर्न में है। इसमें सैटिन फैब्रिक का स्कर्ट है।

Image credits: social media

जीजा के दोस्त कॉपी करें Vicky Kaushal से 7 स्टाइल, छा जाएंगे महफिल में

ना टूटेगी, ना खोएगी 500 साल तक चमक! रानी मुखर्जी जैसी 8 गोल्ड ज्वेलरी

स्लिम बॉडी दिखेगी 100% परफेक्ट, Valentine में चुनें 6 Bodycon Dress

दुपट्टा नहीं सूट का दाम पूछेंगी सास ! टिश्यू कुर्ता सेट देगा किलर लुक