जीजा के दोस्त कॉपी करें Vicky Kaushal से 7 स्टाइल, छा जाएंगे महफिल में
Other Lifestyle Feb 13 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
विक्की कौशल लुक
विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा को लेकर लाइमलाइट में हैं। ऐसे मौके पर आप उनके लुक और स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। वैसे विक्की खुद को बेहतरीन तरीके से स्टाइल करने में विश्वास रखते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. डॉट डिजाइन कोट
अपने लुक में कुछ डिफरेंट करने का मूड है तो आप विक्की कौशल के स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। पार्टीज में आप डॉट डिजाइन वाला कोट कैरी कर सकते हैं। इसे स्टाइल कर आप महफिल में छा जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
2.स्टाइलिश जैकेट
आउटिंग या फिर ट्रैवल कर रहे हैं तो आप विक्की कौशल सी स्टाइलिश जैकेट पहन सकते हैं। डबल कलर वाली जैकेट आपके लुक को एकदम सूट करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
3. एथनिक लुक
घर के फंक्शन में आप एथनिक लुक भी ट्राई कर सकते हैं। आप विक्की कौशल सा सेल्फ प्रिंट और शॉर्ट कॉलर वाला कुर्ता स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के कुर्ते डिफरेंट कलर्स में भी अवेलेबल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. फॉर्मल शर्ट-पैंट
फॉर्मल शर्ट-पैंट में आप अपने लुक को स्टाइलिश दिखा सकते हैं। मैचिंग कलर के शर्ट-पैंट आप ऑफिस में पहन सकते हैं। इससे आपको फील गुड होगा और आप स्मार्ट भी दिखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
5. प्रिंटेड स्टाइलिश शर्ट
रिच कॉटन की प्रिंटेड शर्ट भी आपको स्मार्ट लुक दे सकती हैं। इस तरह की प्रिंटेड शर्ट शॉप्स पर डिफरेंट कलर्स कॉम्बिनेशल में आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
6. जरी वर्क शेरवानी
शादी या फिर वेंडिंग रिस्पेशन आप विक्की कौशल सी जरी वर्क वाली शेरवानी भी पहन सकते हैं। वेलवेट फेब्रिक पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी अच्छा लुक देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
7. प्रिंटेड स्टाइलिश कोट
विक्की कौशल सा प्रिंटेड कोट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऐसे कोट डिफरेंट प्रिंट्स में मार्केट में अवेलेबल हैं। इन्हें आप प्लेन कलर की शर्ट के साथ स्टाइल कर सकते हैं।