बॉडीकॉन ड्रेस वेलेंटाइन डे में चूज करना चाहती हैं तो सीक्वेन ड्रेस पहन सकती हैं। आप ब्लैक ड्रेस पहन खास दिन में सज सकती हैं।
आप रफल डिजाइन वाली प्लीटेड ड्रेस पहन भी अपने बॉयफ्रेंड को सरप्राइज कर सकती हैं। आप वीन नेक ड्रेस चूज कर सकती हैं।
प्यार के खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पफ डिजाइन फुल स्लीव रफल ड्रेस पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग बैग कैरी करें।
आजकल डेनिम ड्रेस का खूब चलन बढ़ रहा है। आप वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस को पहन कर देखें। साथ में फ्लोरल डिजाइन ड्रेस भी पहन सकती हैं।
आप पर्पल कलर की साटन ड्रेस में स्ट्रेप ड्रेस चुनें। ऐसी ड्रेस आपको 1000 रु के अंदर आसानी से मिल जाएंगी।
ऑफ शोल्डर ड्रेस में आप फ्लोरल या लीफ डिजाइन चुन कर बॉडीकॉन ड्रेस की शोभा बढ़ाएं। स्लिट ड्रेस चुन कर देखें।
दुपट्टा नहीं सूट का दाम पूछेंगी सास ! टिश्यू कुर्ता सेट देगा किलर लुक
Sonam Kapoor की तरह लगेंगी संस्कारी डीवा, जब पहनेंगी 7 सूट डिजाइंस
पड़ोस की आंटी बुला कर उतारेंगी नजर, जब ट्राय करेंगी Trisha Krishnan सी साड़ी
स्टाइल से ना करें 1% भी कंप्रोमाइज, लो बजट में बनवाएं 8 ताश सिल्क सूट