Hindi

पड़ोस की आंटी उतारेंगी नजर, जब ट्राय करेंगी तृषा कृष्णन सी साड़ी

Hindi

साउथ की डीवा

साउथ की बेहतरीन अदाकारा तृषा कृष्णन का साड़ी लुक कमाल का होता है। ससुराल में बहू एक्ट्रेस के साड़ी डिजाइंस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में फ्लॉन्ट करती हैं कर्वी फिगर

तृषा बॉडी को छुपाते हुए अपना कर्वी फिगर साड़ी में फ्लॉन्ट करती हैं। जैसे की इस लुक में आप दे सकती हैं। येलो जॉर्जेट साड़ी पर ग्रीन प्रिंट काफी शानदार लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

तृषा का यह साड़ी लुक नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट है। गोल्डन साड़ी और ट्रेडिशनल ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे पूरा किया है। चोकर और बालों में गजरा लगाकर वो हसीन लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक टिशू साड़ी

ब्लैक कलर की टिशू साड़ी में तृषा बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रही हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ आप भी इस तरह की खूबसूरत साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल शेड शिफॉन साड़ी

पर्पल कलर के शिफॉन सिंपल इवेंट या फिर घर पर रेगुलर यूज में पहनने के लिए परफेक्ट है। अगर रंगत गोरी है तो फिर पर्पल ड्यूल शेड में साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

गुलाबी परी लगेंगी अगर आप इस तरह की पिंक सिल्क साड़ी को तन पर कुछ इस तरह के लपेटती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज की जगह स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर मॉर्डन लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram- trishakrishnan
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लू साड़ी

शियरी ब्लू कलर की साड़ी पर मल्टीकलर थ्रेड वर्क बहुत ही खिल रहा है। कॉलेज गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी फेयरवेल पार्टी में पहन सकती हैं। 2000 के अंदर इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: instagram- trishakrishnan

स्टाइल से ना करें 1% भी कंप्रोमाइज, लो बजट में बनवाएं 8 ताश सिल्क सूट

Di का देवर बनेगा दीवाना, जुदा स्टाइल देंगे राधिका से ब्लाउज

Chubby Girls लगेंगी Sweet+cute, पहनें Rashmi Desai से 8 लहंगे

फेस में छाएगा डबल कॉन्फिडेंस, पहनें यामी गौतम से 6 फैंसी ड्रेस