Chubby Girls लगेंगी Sweet+cute, पहनें Rashmi Desai से 8 लहंगे
Other Lifestyle Feb 13 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
लहंगा विद श्रग
रश्मि देसाई के लहंगा लुक्स बेहद क्लासी और स्टाइलिश हैं। आप उनकी तरह प्लेन येलो जॉर्जेट फैब्रिक में लहंगा और ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ प्रिंटेड श्रग पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई वेस्ट फ्लेयर लहंगा
चबी गर्ल्स अपने टमी फैट को छुपाने के लिए हाई वेस्ट फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ बॉडी फिटेड स्लीवलेस फ्रंट बटन स्टाइल ब्लाउज पहनें और ऊपर से फ्री हैंड चुन्नी पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडी फिटेड लहंगा करें ट्राई
अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो रश्मि देसाई की तरह वाइन कलर का बॉडी फिटेड ए लाइन लहंगा पहनें। इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोटा पट्टी डिजाइन लहंगा
रश्मि की तरह आप नियॉन ग्रीन कलर का लहंगा चुन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर की गोटा पट्टी पूरे लहंगे पर लगी है और इसके साथ उन्होंने बेल स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शेडेड लहंगा
किसी डे फंक्शन या हल्दी के फंक्शन में आप येलो, पिंक और ब्लू कलर का शेडेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ थ्रेडवर्क किया हुआ येलो कलर का हाफ स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टी कलर कलीदार लहंगा
किसी संगीत या मेहंदी फंक्शन में आप अलग-अलग रंग के लहरिया पैटर्न के फैब्रिक लें। उन्हें अटैच करके घेरदार लहंगा बनवाएं। उसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू हैवी लहंगा विद फुल स्लीव्स ब्लाउज
ब्लू कलर के नेट फैब्रिक पर आप व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ हैवी फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें और चारों तरफ बॉर्डर लगी हुई नेट की चुन्नी कैरी करें।